ETV Bharat / city

कांग्रेस लीगल सेल का BJP सरकार पर आरोप, सीएम कार्यालय से कर्मचारियों को मिल रही धमकी - कांग्रेस लीगल सेल

हिमाचल में उपचुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष (President of Congress Legal Cell) आईएन मेहता ने मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को धमकाने के आरोप लगाए हैं. आईएन मेहता ने कहा कि नाव आयोग को अब तक 12 शिकायतें दी गई हैं, लेकिन अभी तक उन पर संज्ञान नहीं लिया गया है.

congress legal cell held press conference
कांग्रेस लीगल सेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 7:25 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर चुनाव आचार संहिता के उलंघन करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष (President of Congress Legal Cell) आईएन मेहता ने मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को धमकाने के आरोप लगाए हैं. आईएन मेहता ने कहा कि प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में बीजेपी चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रही है.

कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से कर्मचारियों को बीजेपी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें तबादले की धमकी तक दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजोपी की ओर से मतदाताओं को लुभाने का भी काम किया जा रहा है. कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग को अब तक 12 शिकायतें दी गई हैं, जिसमें मंडी संसदीय सीट के बीजेपी के उम्मीदवार (BJP candidate for Mandi parliamentary seat) खुशाल सिंह ठाकुर द्वारा सेना के मेडल और वर्दी के साथ होर्डिंग में लगाने का भी आरोप है. बीजेपी द्वारा मंडी में जगह-जगह ऐसी होर्डिंग लगाई गई है, जबकि इस तरह की होर्डिंग नहीं लगाई जा सकती है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह का CM जयराम को जवाब, जनता की परेशानी देखकर मजबूरी में लड़ रही चुनाव

इस पर चुनाव आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) को ये शिकायत भेजी है. इसके अलावा अन्य शिकायतें भी की गई है, लेकिन अभी तक उन पर संज्ञान नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में अब बहुत कम समय बचा है, ऐसे में चुनाव आयोग को जल्दी सज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 2 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. जबकि 5 नवबंर को चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्‍बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें: मानव भारती विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री कांड पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने जांच के दिए आदेश: राणा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर चुनाव आचार संहिता के उलंघन करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष (President of Congress Legal Cell) आईएन मेहता ने मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को धमकाने के आरोप लगाए हैं. आईएन मेहता ने कहा कि प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में बीजेपी चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रही है.

कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से कर्मचारियों को बीजेपी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें तबादले की धमकी तक दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजोपी की ओर से मतदाताओं को लुभाने का भी काम किया जा रहा है. कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग को अब तक 12 शिकायतें दी गई हैं, जिसमें मंडी संसदीय सीट के बीजेपी के उम्मीदवार (BJP candidate for Mandi parliamentary seat) खुशाल सिंह ठाकुर द्वारा सेना के मेडल और वर्दी के साथ होर्डिंग में लगाने का भी आरोप है. बीजेपी द्वारा मंडी में जगह-जगह ऐसी होर्डिंग लगाई गई है, जबकि इस तरह की होर्डिंग नहीं लगाई जा सकती है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह का CM जयराम को जवाब, जनता की परेशानी देखकर मजबूरी में लड़ रही चुनाव

इस पर चुनाव आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) को ये शिकायत भेजी है. इसके अलावा अन्य शिकायतें भी की गई है, लेकिन अभी तक उन पर संज्ञान नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में अब बहुत कम समय बचा है, ऐसे में चुनाव आयोग को जल्दी सज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 2 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. जबकि 5 नवबंर को चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्‍बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें: मानव भारती विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री कांड पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने जांच के दिए आदेश: राणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.