शिमला: हिमाचल में सत्ता के फाइनल से पहले कांग्रेस स्व. वीरभद्र सिंह (Late. Virbhadra Singh) के नाम पर एक होती दिख रही है. सांसद प्रतिभा सिंह के चुनाव जीतने के बाद हॉली लॉज (Holly Lodge) में आयोजित भोज में कांग्रेस के सभी बड़े नेता इकठ्ठे हुए. सभी ने एक सुर में कहा कि इस खुशी के अवसर पर वीरभद्र सिंह मौजूद होते तो जश्न दोगुना हो जाता. इस दौरान कांग्रेस के सभी नेता भावुक दिखे.
पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) हॉली लॉज में अक्सर इस तरह के लंच और डिनर (Lunch and Dinner) का आयोजन करते थे. अपने जन्मदिन पर वह पार्टी के सभी विधायकों और नेताओं को बुलाते थे. वहीं, कई अन्य मौकों पर भी वह नेताओं को हॉली लॉज बुलाते थे. वीरभद्र सिंह के निधन के बाद पहली बार प्रतिभा सिंह व विक्रमादित्य सिंह द्वारा लंच का आयोजन किया गया. विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह ने गर्मजोशी से सबका स्वागत किया ओर एकजूटता का संदेश देने की कोशिश की गई.
शिमला ग्रामीण के विधायक (MLA of Shimla Rural) और स्व. वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य (Vikramaditya) ने कहा कि वीरभद्र सिंह के दौर में अकसर ऐसे आयोजन होते रहे हैं. ऐसे अवसरों पर पार्टी की एकजुटता दिखती है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जिस तरह से उप चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की है उसी खुशी में सभी विधायकों, पूर्व विधायकों को लंच पर आमंत्रित किया गया था. उन्होंने कहा कि हॉली लॉज (Holly Lodge) ने कई ऐसे दौर देखें हैं और इस तरह के आयोजन यहां होते रहते थे. लेकिन ये पहला मौका है कि वीरभद्र सिंह मौजुद नहीं हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा और जिस तरह कांग्रेस ने ये चुनाव जीते हैं उसी तरह 2022 में भी कांग्रेस चुनाव जीत कर सत्ता पर काबिज होगी.
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress state president Kuldeep Rathore) ने कहा कि जिस तरह ने उपचुनावों में जीत दर्ज की है उससे कांग्रेस में खुशी का माहौल है लेकिन राजा वीरभद्र के बगैर ये खुशी है अधूरी है. आज उनकी कमी खल रही है. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय सीट पर जीत के बाद प्रतिभा सिंह की ओर से लंच का आयोजन किया गया था जिसमें सभी नेता शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह की भ्रांतियां विपक्षी फैला रहे थे कि कांग्रेस गुट में बंटी है अब उनका मुंह बंद हो गया है. राठौर ने दावा किया कि कांग्रेस 2022 में भी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी: झंडूता में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा
वहीं, कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Congress MLA Sukhwinder Singh) ने कहा कि कांग्रेस ने एकजुट होकर उपचुनाव में जीत दर्ज की है. जीत की खुशी में सांसद प्रतिभा सिंह ने लंच का आयोजन किया था जिसमें सभी नेता शामिल हुए हैं. उपचुनावों में जिस तरह पार्टी ने एकजुट हो कर चुनाव लड़ा है 2022 में भी इसी तरह से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और सत्ता में काबिज होगी. सूक्खू ने कहा कि हालांकि पार्टी स्तर पर महत्त्वपूर्ण फैसले लेने की जरूरत है.
वहीं, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा (Former Minister Sudhir Sharma) ने कहा कि उपचुनाव में विधायक, पूर्व विधायक, कांग्रेस के ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है. उसके बाद यह लंच रखा गया था. यहां कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है. जब सभी नेता एकजुट हो गए हैं चर्चाएं अपने आप खत्म हो जाती है. 2022 में कांग्रेस को सत्ता में लाना है इसके लिए सभी एकजुट हैं.
वहीं, विधायक आशा कुमारी (MLA Asha Kumari) ने कहा कि पुराने साथियों से मिलने का मौका मिला, यह गैर राजनीतिक कार्यक्रम था. कांग्रेस एकजुट है और 2022 में प्रचंड जीत से सत्तासीन होंगे. उन्होंने कहा की प्रदेश की जनता ने जिस तरह से उप चुनाव में कांग्रेस का साथ दिया है उसी तरह से 2022 में भी जनता भाजपा को नकार कर कांग्रेस का समर्थन करेगी.
कांग्रेस में हॉली लॉज बन रहा फिर पावर सेंटर : हिमाचल में चार सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और कांग्रेस नेता उत्साहित है. मंडी में प्रतिभा सिंह की जीत और 17 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन से एक सवाल तैर रहा है कि क्या हिमाचल कांग्रेस में अब नया पॉवर सेंटर हॉली लॉज (Holly Lodge) होगा. कांग्रेस में यह परंपरा रही है कि सामान्य कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी पदाधिकारी एक बड़ी छतरी के नीचे एक जुट हो जाते हैं. पांच दशक तक कांग्रेस के पास वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के रूप में विशालकाय राजनीतिक छाता था. अब प्रतिभा सिंह की चुनावी जीत में जिस तरह से विक्रमादित्य ने ग्राउंड वर्क किया है उससे हॉली लॉज (Holly Lodge) की अहमियत एक बार फिर साबित हुई है. वीरवार को जिस तरह से कांग्रेस के सभी नेता हॉली लॉज पहुंचे हैं उससे ये संकेत नजर आ रहे हैं कि 2022 में भी हॉली लॉज ही पावर सेंटर साबित होगा.
ये भी पढ़ें : Shimla: हॉली लॉज में लंच डिप्लोमेसी, हिमाचल कांग्रेस में दिखाई दी एकजुटता