शिमला: नगर निगम चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने धर्मशाला, मंडी, सोलन व पालमपुर में कैंपेन कमेटी के चेयरमैन नियुक्त किए हैं. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के अनुमोदन से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मंडी, सोलन,पालमपुर और धर्मशाला में नगर निगम चुनावों के लिए प्रचार कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त किए हैं.
इन्हें दी गई जिम्मेदारी
कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने बताया कि पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर और विधायक डॉ.कर्नल धनीराम शांडिल को मंडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ब्रिज बिहारी लाल बुटेल को पालमपुर व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधीर शर्मा को धर्मशाला नगर निगम चुनावों में प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
वहीं, धर्मशाला नगर निगम चुनाव के लिए 4 ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए हैं. कांग्रेस नेता सुखविंद्र सिंह सुक्खू, कुलदीप कुमार, चंद्र कुमार व राजेश धर्माणी को धर्मशाला नगर निगम चुनाव में ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल और CM ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी, बोले: कोरोना के चलते इस बार घर में ही मनाएं होली