शिमला: कांग्रेस ने सीएम जयराम ठाकुर सहित बीजेपी नेताओं पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं और निर्वाचन आयोग को शिकायत भी दी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष आईएन मेहता ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर भाजपा पर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने के आरोप लगाते हुए कहा कि उपचुनावों में भाजपा सरकारी मशीनरी का डटकर दुरुपयोग कर रही है.
आरोप लगाते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री वोटरों को प्रभावित करने के लिए कर्मचारियों, पेशनरों व युवाओं के लिए प्रलोभनों की घोषणाएं करके सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से इस पर कड़ा संज्ञान लेने की मांग की है. स्टार प्रचारक की सूची में नाम न होने पर भी मंत्रियों को प्रचारक बनाकर प्रचार किया जा रहा है, जो कि चुनाव आयोग को गुमराह करना है.
आईएन मेहता ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर बताएं कि उन्होंने किरतपुर-मनाली फोरलेन संघर्ष समिति बनाकर प्रभवित परिवारों की कितनी मदद की है और कितने प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिलाया हैं. संघर्ष समिति बनाकर भोले-भाले लोगों को गुमराह करने के सिवाय कोई काम नहीं किया और न ही प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने में पहल की. उन्होंने केवल प्रभावित परिवारों को ठगने का काम किया है.
मेहता ने स्पष्ट किया कि आज भी किरतपुर-मनाली फोरलेन का कार्य माननीय उच्च न्यायालय की निगरानी में हो रहा है. मेहता ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों की मिलीभगत से हिमाचल के बागवानों का शोषण हो रहा है.
ये भी पढ़ें: आज पूरे देश में कांग्रेस की हालत खराब, हिमाचल में भी होगा सूपड़ा साफ: जयराम ठाकुर