ठियोग: सेब पैकिंग सामग्री महंगी होने के चलते सेब बाहुल्य क्षेत्रों में कांग्रेस का सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. 23 जुलाई यानि शनिवार को रामपुर में प्रदर्शन किया (Congress demonstration in Rampur) जाएगा. इसके पहले ठियोग और रोहड़ू में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया गया.
बागवानों को राहत नहीं: कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल शर्मा ने बताया कि सरकार किसानों और बागवानों कोई राहत नहीं दे रही, बल्कि उन पर और बोझ डाल रही है. जिसे सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि GST कम किया गया, लेकिन यह Himfed ओर APMC के तहत बिकने वाली पेटियों में किया गया, जो 30 से 40 लाख तक उपलब्ध हैं, बाकी इसके अलावा बाजारों में खुली लूट किसानों बागवानों के साथ हो रही है.
विक्रमादित्य सिंह शामिल होंगे: इसके खिलाफ कांग्रेस आम जन मानस के साथ खड़ी रहेगी और लगातार विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि शिमला में कांग्रेस अपना अभियान जारी रखेगी और 23 जुलाई को रामपुर में आम लोगों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होगा, जिसमें रामपुर के विधायक मौजूद रहेंगे. प्रदर्शन का नेतृत्व शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह करेंगे.
ये भी पढ़ें : सेब पैकिंग सामग्री महंगी होने पर ठियोग में किसान-बागवानों का प्रदर्शन, 5 अगस्त को आंदोलन की दी चेतावनी