ETV Bharat / city

COVID-19: जमाखोरी पर कांग्रेस ने जताई चिंता, सरकार से की कार्रवाई की मांग - action from the government on hoarding

कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू के बाद प्रदेश में कई हिस्सों में बाहर से राशन की सप्लाई नहीं हो रही है. ऐसे में कई क्षेत्रों में जमाखोरी ओर ज्यादा दाम वसूलने की शिकायते भी आ रही है. कांग्रेस ने सरकार से जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Congress expressed concern over those who submitted ration
जमाखोरी पर कांग्रेस ने जताई चिंता
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 7:32 PM IST

शिमला: कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू के बाद प्रदेश में कई हिस्सों में बाहरी राज्यों से राशन की सप्लाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में कई क्षेत्रों में जमाखोरी और ज्यादा दाम वसूलने की शिकायतें भी आ रही हैं.

कर्फ्यू के दौरान जमाखोरी और अधिक दाम वसूलने वालों के खिलाफ कांग्रेस ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि जमाखोरों पर सख्त कार्रवाई हो जिससे आम लोगों को सामान के अधिक दाम ना देने पड़ें और उन्हें राहत मिल सके.

वीडियो.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों से कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें फोन कर जमाखोरी करने और ज्यादा दाम वसूलने की शिकायतें मिली हैं. सरकार को इन संकट की घड़ी में ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि कई जगह पर ऐसी स्थिति का फायदा उठाकर कुछ लोग ज्यादा मुनाफा कमाने में लगे हैं, जबकि इस संकट की घड़ी में लोगों को खुद आगे आना चाहिए और जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए.

वहीं, कुलदीप राठौर ने बाहरी राज्यों में फंसे लोगों और छात्रों को प्रदेश में लाने या उनकी वहीं पर रहने की उचित व्यवस्था करने की मांग की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ खड़ी है और कोरोना को रोकने के लिए सरकार कोई भी कदम उठाती है तो कांग्रेस उसका समर्थन करेगी.

ये भी पढ़ेंः सरकार का बड़ा फैसला, हिमाचल भवन दिल्ली-चंडीगढ़ में रुक सकते हैं हिमाचली

शिमला: कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू के बाद प्रदेश में कई हिस्सों में बाहरी राज्यों से राशन की सप्लाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में कई क्षेत्रों में जमाखोरी और ज्यादा दाम वसूलने की शिकायतें भी आ रही हैं.

कर्फ्यू के दौरान जमाखोरी और अधिक दाम वसूलने वालों के खिलाफ कांग्रेस ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि जमाखोरों पर सख्त कार्रवाई हो जिससे आम लोगों को सामान के अधिक दाम ना देने पड़ें और उन्हें राहत मिल सके.

वीडियो.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों से कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें फोन कर जमाखोरी करने और ज्यादा दाम वसूलने की शिकायतें मिली हैं. सरकार को इन संकट की घड़ी में ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि कई जगह पर ऐसी स्थिति का फायदा उठाकर कुछ लोग ज्यादा मुनाफा कमाने में लगे हैं, जबकि इस संकट की घड़ी में लोगों को खुद आगे आना चाहिए और जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए.

वहीं, कुलदीप राठौर ने बाहरी राज्यों में फंसे लोगों और छात्रों को प्रदेश में लाने या उनकी वहीं पर रहने की उचित व्यवस्था करने की मांग की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ खड़ी है और कोरोना को रोकने के लिए सरकार कोई भी कदम उठाती है तो कांग्रेस उसका समर्थन करेगी.

ये भी पढ़ेंः सरकार का बड़ा फैसला, हिमाचल भवन दिल्ली-चंडीगढ़ में रुक सकते हैं हिमाचली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.