किन्नौरः जिला के कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर शनिवार को उपायुक्त किन्नौर गोपलचन्द के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा. जिसमें जिला कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले में प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की टीम से जांच की मांग की है.
इस विषय में किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि जहां आज पूरे प्रदेश के लोग कोरोना संक्रमण की लड़ाई के लिए सरकार के खजाने में सहायता राशि दे रहे हैं. वहीं, प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में इतने बड़े घोटाले से आज पूरा प्रदेश बदनाम भी हुआ है. उन्होंने कहा कि अब पूरी तरह स्पष्ट हुआ है कि प्रदेश भाजपा सरकार भ्रष्ट है और आज न्यायालय के अलावा दूसरे खुफिया विभाग व पुलिस से जांच करना विश्वसनीय नहीं है. ऐसे बड़े विपदा की घड़ी में स्वास्थ्य विभाग में पीपीई किट्स व दूसरे चीजों में घोटाला करने वाले अधिकारी के साथ जुड़े हुए नेताओं पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के अंदर इतना बड़ा घोटाला हुआ है, जिस स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़ी हुई है, वो स्वयं मुख्यमंत्री के पास है, तो ऐसे में इस घोटाले में जो भी व्यक्ति संलिप्त हो उन सभी लोगों का नाम सार्वजनिक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस घोटाले को छुपाने के लिए कोशिशों में भी लगी हुई है. चुंकि इस बड़े घोटाले में अभी कई बीजेपी के बड़े नेता भी सामने आने वाले हैं, लेकिन सरकार इस कड़ी में अबतक केवल छोटे लोगों को पकड़कर जांच में लगी हुई है, जबकि बड़े घोटाले बाज अभी बाहर खुले में घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार की दूसरी पारी का एक साल पूरा, सीएम जयराम ने दी पीएम मोदी को बधाई