शिमला: प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा कीटनाशकों पर दी जा रही सब्सिडी बंद किए जाने पर प्रदेश कांग्रेस सरकार के इस निर्णय पर भड़क उठी है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह फैसला प्रदेश के किसानों और बागवानों के हित में नहीं है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि कि प्रदेश में बगैर रसायन के बीज उपलब्ध नहीं है और अगर समय पर छिड़काव न किया गया, तो फसलें खराब हो जाएगी. उन्होंने कहा सरकार द्वारा कीटनाशक पर सब्सिडी बंद करने के बाद लोगों को मजबूरन बाजार से मंहगे दामों पर दवाई खरीदनी पड़ेगी. जिससे सब्जियों और फलों की लागत भी बढ़ेगी और इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा.
राठौर ने कहा कि जीरो बजट खेती को बढ़ावा देने के नाम पर किसानों और बागवानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक देश में कीटनाशक के रसायन दवाओं की जगह और कोई अन्य विकल्प तैयार नहीं होता, तब तक सरकार को इस पर सब्सिडी जारी रखनी चाहिए. कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए ताकि प्रदेश के बागवानों और किसानों को राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने की 36 ब्लॉक अध्यक्षों की तैनाती, प्रदेश और जिला कार्यकारणी के लिए करना होगा इंतजार