शिमला: देवभूमि हिमाचल में बर्फबारी (Devbhoomi Himachal Pradesh) का दौर जारी है. बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में (COLD WAVE IN HIMACHAL PRADESH) आ गया है. प्रदेश की राजधानी शिमला, धर्मशाला सहित कई शहरों का तापमान माइनस में पहुंच गया है. कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं. ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी दो दिन तक प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना जताई है. इस दौरान शिमला और धर्मशाला में ठंडी हवाएं चलेगी.
कुल्लू जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से (snowfall in solang valley) तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वीरवार देर शाम चंबा के भरमौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू में बर्फबारी (fresh snowfall in himachal) हुई है, जबकि शुक्रवार सुबह ही कुफरी में बर्फ के फाहे गिरे हैं. सुबह से शिमला सहित अधिकतर हिस्सों में आसमान में बादल उमड़े हुए हैं. हालांकि बर्फबारी की कम संभावना है, लेकिन क्रिसमस पर बर्फबारी की संभावना विभाग ने जताई है. प्रदेश में शनिवार को मौसम साफ रहेगा और 23 दिसंबर को फिर बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के चंबा, भरमौर और कुफरी में बर्फबारी हुई है. प्रदेश में आगामी दो-तीन दिन मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा सकती है. जिला लाहौल स्पीति में वीरवार शाम के समय अचानक बर्फीला तूफान (Snow storm in Lahaul Spiti) चल पड़ा. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही भी काफी प्रभावित हुई. जिसके बाद लाहौल स्पीति पुलिस के जवानों ने मुस्तैदी के साथ सभी पर्यटक वाहनों को अटल टनल के माध्यम से सुरक्षित मनाली की ओर भेज दिया.
शिमला में तापमान माइनस में (himachal temperature in december) चला गया है. 2015 के बाद अब इतना ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में 5 डिग्री तक तापमान में गिरवाट आई है. शिमला और धर्मशाला में शीतलहर चलेगी. उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ थोड़ा कमजोर है, जिससे ज्यादा असर नहीं होगा. आने वाले दिनों में बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना है. प्रदेश में बर्फबारी के कारण तापमान में भी काफी गिरवाट (latest himachal temprature update) आई है. शिमला सहित 6 शहरों का तापमान माइनस (minus temperature in shimla) में चल रहा है.
शहर | तापमान | |
शिमला | -0.2 | |
कल्पा | -4.4 | |
कुफरी | -2 | |
सोलन | -0.2 | |
केलांग | -8 | |
डलहौजी | -2.8 |
ये भी पढ़ें: Himachal Weather Report : कड़कड़ाती ठंड की चपेट में हिमाचल, माइनस में पहुंचा तापमान