रामपुर: हिमाचल प्रदेश में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के नेता अपने-अपने वादों से जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. वहीं, प्रदेश के मुखिया भी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां करते हुए नजर आ रहे हैं. सीएम शुक्रवार को मंडी लोकसभा उपचुनाव को लेकर रामपुर के दौरे पर रहेंगे.
रामपुर मडंल के अध्यक्ष भीम सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि 22 अक्टूबर को सीएम जयराम ठाकुर रामपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे जनता को संबोधित करेंगे और मंडी संसदीय सीट के बीजेपी के प्रत्याशी खुशाल ठाकुर के समर्थन में वोट करने की अपील करेंगे. सीएम के दौरे से पहले 21 अक्टूबर को बीजेपी के उम्मीदवार रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर रामपुर के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर जनता से समर्थन की अपील करेंगे.
वहीं, भीम सिंह ठाकुर ने सैनिकों पर की गई कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि करगिल युद्ध में देश के सैकड़ों जवानों ने अपनी शहादत दी थी, लेकिन कांग्रेस को यह मामूली लड़ाई लग रही है. भाजपा के उम्मीदवार ऐसी शख्सियत है जिन्होंने देश की सेवा में अपना योगदान दिया है. अब वे राजनीति में आकर भी देश की सेवा करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: 28 नहीं 29 अक्टूबर को होगी नगर निगम शिमला की बैठक, चुनाव आयोग ने दी अनुमति