ETV Bharat / city

CM Jairam Visit Delhi: शनिवार को दिल्ली जाएंगे सीएम जयराम ठाकुर, सोमवार को होगी कैबिनेट मीटिंग - Himachal Assembly Elections 2022

शनिवार, 4 जून को दिल्ली (CM Jairam thakur will be on delhi tour) जाएंगे. सीएम जयराम दोपहर बाद सवा तीन बजे बिलासपुर से दिल्ली रवाना होंगे. हालांकि सीएम का यह दौरा आधिकारिक बैठकों को लेकर है, लेकिन चुनावी साल (Himachal Assembly Elections 2022) में मुख्यमंत्री को हिमाचल में आगामी रणनीति को लेकर भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे.

CM Jairam thakur will be on delhi tour
शनिवार को दिल्ली जाएंगे सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 8:42 PM IST

शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार, 4 जून को दिल्ली (CM Jairam thakur will be on delhi tour) जाएंगे. सीएम जयराम दोपहर बाद सवा तीन बजे बिलासपुर से दिल्ली रवाना होंगे. शनिवार को मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव दिल्ली ही होगा. मुख्यमंत्री शनिवार को सुबह शिमला से सोलन जाएंगे. वहां वे कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. फिर वे बिलासपुर में भी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम बिलासपुर से दिल्ली जाएंगे. हालांकि सीएम का यह दौरा आधिकारिक बैठकों को लेकर है, लेकिन चुनावी साल में मुख्यमंत्री को हिमाचल में आगामी रणनीति को लेकर भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री रविवार को दिल्ली से वापस आएंगे. वे दोपहर बाद दिल्ली से शिमला के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. सोमवार को शिमला में कैबिनेट मीटिंग (Himachal Cabinet Meeting) तय की गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली में कुछ बैठकों में भी शामिल होंगे. सोमवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग अहम है. कैबिनेट मीटिंग में चुनावी साल में निकट भविष्य में सरकार की कार्यप्रणाली पर चर्चा होगी.

कैबिनेट बैठक में मौजूदा सरकार के बाकी बचे कार्यकाल में विकास कार्यों (Development Work in Himachal) की परियोजनाओं पर विचार किया जाएगा. जून महीने में जीएसटी कम्पनसेशन के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया जाएगा और राज्य सरकार का पक्ष रखने को लेकर मंत्रियों की राय ली जाएगी. चुनावी साल में कर्मचारियों से जुड़े पेंडिंग मसलों पर भी चर्चा संभव है. साथ ही हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम शिमला के चुनाव (Municipal Corporation Shimla Elections) को लेकर भी चर्चा की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि एक पखवाड़े के भीतर कैबिनेट की यह दूसरी बैठक है. इससे पहले 26 मई को पीएम के दौरे से पूर्व कैबिनेट मीटिंग आयोजित की गई थी. पिछली कैबिनेट बैठक में मंत्रिमंडल ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की राज्य के भीतर चलने वाली साधारण बसों में महिला यात्रियों को किराए में 50 प्रतिशत रियायत देने का निर्णय लिया था.

ये भी पढ़ें: Paper Leak Case in Himachal: पेपर लीक के दाग को धोएगी जयराम सरकार, IAS अफसर की अगुवाई में बनाई कमेटी देगी सुझाव

शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार, 4 जून को दिल्ली (CM Jairam thakur will be on delhi tour) जाएंगे. सीएम जयराम दोपहर बाद सवा तीन बजे बिलासपुर से दिल्ली रवाना होंगे. शनिवार को मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव दिल्ली ही होगा. मुख्यमंत्री शनिवार को सुबह शिमला से सोलन जाएंगे. वहां वे कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. फिर वे बिलासपुर में भी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम बिलासपुर से दिल्ली जाएंगे. हालांकि सीएम का यह दौरा आधिकारिक बैठकों को लेकर है, लेकिन चुनावी साल में मुख्यमंत्री को हिमाचल में आगामी रणनीति को लेकर भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री रविवार को दिल्ली से वापस आएंगे. वे दोपहर बाद दिल्ली से शिमला के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. सोमवार को शिमला में कैबिनेट मीटिंग (Himachal Cabinet Meeting) तय की गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली में कुछ बैठकों में भी शामिल होंगे. सोमवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग अहम है. कैबिनेट मीटिंग में चुनावी साल में निकट भविष्य में सरकार की कार्यप्रणाली पर चर्चा होगी.

कैबिनेट बैठक में मौजूदा सरकार के बाकी बचे कार्यकाल में विकास कार्यों (Development Work in Himachal) की परियोजनाओं पर विचार किया जाएगा. जून महीने में जीएसटी कम्पनसेशन के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया जाएगा और राज्य सरकार का पक्ष रखने को लेकर मंत्रियों की राय ली जाएगी. चुनावी साल में कर्मचारियों से जुड़े पेंडिंग मसलों पर भी चर्चा संभव है. साथ ही हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम शिमला के चुनाव (Municipal Corporation Shimla Elections) को लेकर भी चर्चा की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि एक पखवाड़े के भीतर कैबिनेट की यह दूसरी बैठक है. इससे पहले 26 मई को पीएम के दौरे से पूर्व कैबिनेट मीटिंग आयोजित की गई थी. पिछली कैबिनेट बैठक में मंत्रिमंडल ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की राज्य के भीतर चलने वाली साधारण बसों में महिला यात्रियों को किराए में 50 प्रतिशत रियायत देने का निर्णय लिया था.

ये भी पढ़ें: Paper Leak Case in Himachal: पेपर लीक के दाग को धोएगी जयराम सरकार, IAS अफसर की अगुवाई में बनाई कमेटी देगी सुझाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.