शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सत्ता के गलियारों में अपनी नई पारी का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने हिमाचल के बुजुर्गों का आशीष लेकर सरकार की शुरुआत की थी। शिमला के रिज मैदान पर सरकार के दो साल पूरे होने के जश्न पर जयराम ठाकुर ने विभिन्न योजनाओं का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा.
वृद्धावस्था पेंशन योजना पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पहली ही कैबिनेट मीटिंग में आयु सीमा को अस्सी साल से घटाकर 70 साल किया था. दो साल में 1.30 लाख नए लाभार्थी इस पेंशन योजना से जुड़े और पेंशन को बढ़ाकर भी डेढ़ हजार रुपये मासिक किया गया. अब कुल 4.86 लाख से अधि बुजुर्ग इस योजना का लाभ ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयु सीमा घटाने पर बुजुर्गों ने चिट्ठी लिखकर सरकार का आभार जताया था. इस तरह सरकार ने अपनी पारी की शुरुआत बुजुर्गों के आशीष से की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इसी तरह जनमंच योजना ने भी जनता व सरकार के बीच संवाद का शानदार काम किया है. जनमंच योजना का हवाला देते हुए उन्होंने खासतौर पर गृहमंत्री अमित शाह का ध्यान आकर्षित किया और कहा कि पूरे देश में हिमाचल ही एक ऐसा राज्य है, जहां जनमंच में मंत्री व अधिकारियों के सामने आम जनता अपनी समस्या रखती है और उसका मौके पर ही समाधान किया जाता है.
सभी 12 जिलों में मंत्री व अधिकारी जाते हैं. उन्होंने गृहिणी सुविधा योजना व सबको स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने वाली हिमकेयर का भी ब्यौरा दिया. राज्य में शुरू की गई सीएम संकल्प सेवा योजना में तीन माह में 15 लाख से अधिक फोन आए. इस दौरान लोगों की तरफ से 37349 शिकायतें आई और 30 300 शिकायतें दूर की गईं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि वर्ष 2022 में यही रिज मैदान होगा और पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं की मौजूदगी में यहां भाजपा का ही मुख्यमंत्री शपथ लेगा.