शिमलाः हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को प्रदेश के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान अध्यक्षता करते हुए संस्थागत क्वारंटाइन केन्द्रों में बेहतर सुविधाएं देने के लिए कहा.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कारण बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के अधिकतर मामले ऐसे लोगों के हैं, जिनका यात्रा ब्यौरा महाराष्ट्र और दिल्ली से आने का हैं. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हिमाचलियों की सुरक्षा देना करना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सैलून के संचालन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया को अपनाना और इसका सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि रेड जोन से आने वाले सभी लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जाए. कोविड-19 के परीक्षण में नेगेटिव आने के बाद ही होम क्वारंनटाइन के लिए भेजा जाए.
जयराम ठाकुर ने कहा कि अन्य देशों से आने वाले हिमाचलियों के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अन्य भागों से आने वाले हिमाचलियों का पूरा डाटा भी संकलित किया जाए.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की स्क्रीनिंग और मरीज कैसे संपर्क में आया है इसका पता लगाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाए ताकि समय पर उनका उपचार किया जा सके और वायरस को फैलने से रोका जा सके.
जयराम ठाकुर ने कहा कि होम क्वारंटाइन तंत्र को भी मजबूत और प्रभावी बनाया जाए ताकि होम क्वारंटाइन में रखे लोग अलग-थलग रहें और वायरस के चक्र को तोड़ने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि संस्थागत क्वारंटाइन में लगे कर्मचारियों को भी सभी जरूरी सुरक्षा उपकरण प्रदान किए जाने चाहिए ताकि वे बिना किसी डर के काम कर सकें.
ये भी पढ़ें- रामपुर में 'हरियाली के दुश्मन' सक्रिय, वन माफियाओं के खिलाफ 6 मामले दर्ज