शिमला: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजीव बिदंल के इस्तीफे के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने नैतिकता के आधार पर त्याग-पत्र भेजा है. जिस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा फैसला लेंगे. इस सारे विषय पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है.
सीएम जयराम ने कहा कि विपक्ष के कुछ लोग इस विषय को बेवजह उठाने की कोशिश कर रहे थे. सारे विषय पर बिंदल जी ने बेहतर कदम उठाते हुए नैतिकता के आधार पर त्याग-पत्र दे दिया है. पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इस पर फैसला लेगा. जांच निष्पक्ष हो रही, इस पर किसी को उंगली उठाने की जरूरत नहीं है.
वहीं, बिंदल ने ऑडियो वायरल होने के सात दिन बाद इस्तीफा देते हुए कहा कि वह नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं. बिंदल ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं की इस कथित घूसकांड में बीजेपी के किसी भी आदमी का हाथ नहीं है. विजिलेंस वायरल ऑडियो की जांच कर रही है. मैं इस समय पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हूं. मैं चाहता हूं कि इस कथित भ्रष्टाचार के मामले की निष्पक्ष जांच हो. इसलिए मैं पद से इस्तीफा दे रहा हूं.
बता दें कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अजय गुप्ता का एक ऑडियो वायरल हुआ था. 40 सेकेंड के ऑडियो में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद को लेकर 5 लाख के लेन-देन की बात हो रही थी. ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य निदेशक को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया था. फिलहाल विजिलेंस स्वास्थ्य निदेशक से पूछताछ कर रही है. अब जांच में ही साफ हो पाएगा की इस कथित घूसकांड की बड़ी मछलियां कौन हैं.