ETV Bharat / city

राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर CM समेत कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, सद्भावना की दिलाई शपथ - छोटा शिमला सद्भावना चौक

स्वर्गीय राजीव गांधी की 76वीं जयंती राजधानी के छोटा शिमला में सद्भावना चौक पर मनाई गई. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

CM Jairam Thakur pays tribute on Rajiv Gandhi 76th birth anniversary
राजीव गांधी की 76 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 12:41 PM IST

शिमलाः देशभर में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 76वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर हिमाचल में भी कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. राजधानी के छोटा शिमला में सद्भावना चौक पर नगर निगम ने ये कार्यक्रम आयोजन किया.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नगर निगम महापौर सत्या कौंडल सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सद्भावना की शपथ दिलाई.

वीडियो रिपोर्ट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती है. इस दिन को सद्भावना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित किया था. उनके इस बलिदान को पूरे देश को स्मरण करना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी ने सद्भावना का संदेश दिया था. उस पर काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि उनके देश के लिए दिए गए योगदान को कभी नहीं भूलाया जा सकता है. बता दें कि राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को हुआ था. पेशे से पायलट राजीव गांधी की मां इंदिरा गांधी की सिख कट्टरपंथियों ने हत्या कर दी तो अचानक राजीव को राजनीति का रुख करना पड़ा. वो देश के 9वें प्रधानमंत्री बने. साल 1991 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान तमिल चरमपंथियों ने उन्हें बम से उड़ा दिया.

ये भी पढ़ेंः राजीव गांधी की 76वीं जयंती, जानें पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़ी रोचक बातें

शिमलाः देशभर में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 76वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर हिमाचल में भी कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. राजधानी के छोटा शिमला में सद्भावना चौक पर नगर निगम ने ये कार्यक्रम आयोजन किया.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नगर निगम महापौर सत्या कौंडल सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सद्भावना की शपथ दिलाई.

वीडियो रिपोर्ट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती है. इस दिन को सद्भावना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित किया था. उनके इस बलिदान को पूरे देश को स्मरण करना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी ने सद्भावना का संदेश दिया था. उस पर काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि उनके देश के लिए दिए गए योगदान को कभी नहीं भूलाया जा सकता है. बता दें कि राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को हुआ था. पेशे से पायलट राजीव गांधी की मां इंदिरा गांधी की सिख कट्टरपंथियों ने हत्या कर दी तो अचानक राजीव को राजनीति का रुख करना पड़ा. वो देश के 9वें प्रधानमंत्री बने. साल 1991 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान तमिल चरमपंथियों ने उन्हें बम से उड़ा दिया.

ये भी पढ़ेंः राजीव गांधी की 76वीं जयंती, जानें पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़ी रोचक बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.