शिमला: हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष पद से डॉ. राजीव बिंदल ने इस्तीफा दे दिया है. डॉ. राजीव बिंदल ने विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को इस्तीफा सौंपा है. अब बिंदल का प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनना तय है. जानकारी सूत्रों के अनुसार राजीव बिंदल विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने के समय से ही नाखुश चल रहे हैं और लगातार कोशिश कर रहे थे कि उनको या तो मंत्री बनाया जाए या फिर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ही बना दिया जाए.
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने डॉ. राजीव बिंदल के इस्तीफे पर कहा कि यहा पार्टी का आदेश है, जिसका पालन हम सभी करते हैं. उसी प्रक्रिया के तहत आज राजीव बिंदल ने भी इस्तीफा दिया है. अब वो संगठन के आदेश के अनुसार नई जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए 17 जनवरी को प्रक्रिया शुरू होगी. उसके बाद 18 जनवरी को नाम तय होगा और औपचारिक घोषणा होगी. प्रदेश चुनाव अधिकारी और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 16 जनवरी शाम को शिमला पहुंचेंगे. उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुनिल देवधर भी मौजूद रहेंगे. दोनों केंद्रीय नेताओं की निगरानी में ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव संपन्न होंगे.