शिमला: धर्मशाला में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स मीट को सफल बनाने के लिए सीएम जयराम ठाकुर इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं. शुक्रवार को सीएम ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से औपचारिक मुलाकात की. इस मौके पर प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने गुजरात सरकार के पारदर्शी-प्रगतिशील और पब्लिक डिलीवरी सिस्टम के इस्तेमाल के बारे में जाना. साथ ही, उन्होंने गुजरात के सीएम डेशबोर्ड के समग्र कामकाज और मॉनिटरिंग सिस्टम की भी जानकारी ली.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी से एजुकेशन डिपार्टमेंट की ऑनलाइन अटेंडेंस और आरटीओं चैकपोस्ट ऑनलाइन सिस्टम के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. जयराम ठाकुर ने डिजिटल गुजरात पोर्टल और सीएम डेशबोर्ड में सरकारी विभागों के कामकाज की मॉनिटरिंग, उनके इंडिकेटर्स, भारत सरकार की योजनाओं के गुजरात में अमल में लाने के तरीके की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुजरात देश के सुशासन का स्टेट मॉडल बना है.