ETV Bharat / city

दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात - बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

दिल्ली दौरे के पहले दिन सीएम जयराम ठाकुर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान हिमाचल के विकास एवं संगठन से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा हुई.

जेपी नड्डा से सीएम जयराम की मुलाकात
जेपी नड्डा से सीएम जयराम की मुलाकात
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 6:32 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur ) दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली दौरे के पहले दिन सीएम जयराम ठाकुर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(bjp president jp nadda) से मुलाकात की. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

सीएम जयराम ने ट्वीट किया, ''नई दिल्ली में हमने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भेंट की. इस दौरान हिमाचल के विकास एवं संगठन से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा की.''

  • नई दिल्ली में आज हमने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई जगत प्रकाश नड्डा जी से भेंट की।

    हमने आदरणीय अध्यक्ष जी से हिमाचल के विकास एवं संगठन से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा की। pic.twitter.com/UHcuN308sh

    — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) September 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख एल मंडाविया ( Union Health and Family Welfare Minister Mansukh L Mandaviya) से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने टीकाकरण की दूसरी डोज का लक्ष्य हासिल करने के लिए वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति का आश्वासन दिया.

दिल्ली दौरे के दूसरे दिन सीएम जयराम ठाकुर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शिमला आने का औपचारिक न्योता देंगे. हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर प्रदेश सरकार ने विशेष सत्र 17 सितंबर को आमंत्रित किया है. जिसको राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे.

दिल्ली दौरे के दौरान जयराम ठाकुर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात हो सकती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीते सोमवार को प्रदेशवासियों को संबोधित करने के लिए धन्यवाद करेंगे. बता दें कि हिमाचल के देश में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने का तय लक्ष्य पूरा करने के बाद पीएम मोदी ने सोमवार को प्रदेशवासियों को संबोधित किया था. उन्होंने वैक्सीन के लाभार्थियों और स्वास्थ्य कर्मियों से संवाद किया था.

दरअसल हिमाचल प्रदेश ने पूर्ण राज्य के 50 साल पूरे कर लिए हैं. हिमाचल को बने हुए 50 साल पूरे हो गए हैं. इसी को लेकर यह विशेष सत्र बुलाया जा रहा है. प्रदेश सरकार इस अवसर को यादगार बनाना चाहती है. स्वर्णिम हिमाचल को लेकर हिमाचल में 51 दिनों के लिए यात्रा भी शुरू की गई थी. सभी 3,615 ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों से होकर यह यात्रा गुजरी थी. नुक्कड़-नाटकों और गानों से प्रदेश की शानदार यात्रा पर प्रकाश डाला गया.

ये भी पढ़ें: CM ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से की मुलाकात, बल्क ड्रग फार्मा पार्क को लेकर चर्चा

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur ) दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली दौरे के पहले दिन सीएम जयराम ठाकुर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(bjp president jp nadda) से मुलाकात की. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

सीएम जयराम ने ट्वीट किया, ''नई दिल्ली में हमने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भेंट की. इस दौरान हिमाचल के विकास एवं संगठन से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा की.''

  • नई दिल्ली में आज हमने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई जगत प्रकाश नड्डा जी से भेंट की।

    हमने आदरणीय अध्यक्ष जी से हिमाचल के विकास एवं संगठन से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा की। pic.twitter.com/UHcuN308sh

    — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) September 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख एल मंडाविया ( Union Health and Family Welfare Minister Mansukh L Mandaviya) से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने टीकाकरण की दूसरी डोज का लक्ष्य हासिल करने के लिए वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति का आश्वासन दिया.

दिल्ली दौरे के दूसरे दिन सीएम जयराम ठाकुर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शिमला आने का औपचारिक न्योता देंगे. हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर प्रदेश सरकार ने विशेष सत्र 17 सितंबर को आमंत्रित किया है. जिसको राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे.

दिल्ली दौरे के दौरान जयराम ठाकुर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात हो सकती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीते सोमवार को प्रदेशवासियों को संबोधित करने के लिए धन्यवाद करेंगे. बता दें कि हिमाचल के देश में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने का तय लक्ष्य पूरा करने के बाद पीएम मोदी ने सोमवार को प्रदेशवासियों को संबोधित किया था. उन्होंने वैक्सीन के लाभार्थियों और स्वास्थ्य कर्मियों से संवाद किया था.

दरअसल हिमाचल प्रदेश ने पूर्ण राज्य के 50 साल पूरे कर लिए हैं. हिमाचल को बने हुए 50 साल पूरे हो गए हैं. इसी को लेकर यह विशेष सत्र बुलाया जा रहा है. प्रदेश सरकार इस अवसर को यादगार बनाना चाहती है. स्वर्णिम हिमाचल को लेकर हिमाचल में 51 दिनों के लिए यात्रा भी शुरू की गई थी. सभी 3,615 ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों से होकर यह यात्रा गुजरी थी. नुक्कड़-नाटकों और गानों से प्रदेश की शानदार यात्रा पर प्रकाश डाला गया.

ये भी पढ़ें: CM ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से की मुलाकात, बल्क ड्रग फार्मा पार्क को लेकर चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.