ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'पंचवटी योजना' का शुभारम्भ किया - पंचवटी योजना का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'पंचवटी योजना' का शुभांरभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को मनोरंजन के साथ पार्क और बगीचों की सुविधा उपलब्ध करवाना है.

cm jairam thakur launches 'Panchavati Yojana' for senior citizens of rural areas
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'पंचवटी योजना' का शुभारम्भ किया
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:56 PM IST

शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'पंचवटी योजना' का शुभांरभ किया. इस योजना में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से मनरेगा योजना के अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं से युक्त सभी विकास खंडों में पार्क और बागीचे विकसित किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को मनोरंजन के साथ पार्क और बगीचों की सुविधा उपलब्ध करवाना है. वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और 14वें वित्त आयोग अभिसरण में न्यूनतम एक बीघा की समतल भूमि पर इन पार्कों और बगीचों को विकसित किया जाएगा. इन पार्कों में आयुर्वेदिक और औषधीय पौधे लगाने के अलावा बुजुर्गो के लिए मनोरजंन के लिए मनोरंजक उपकरण, पैदल पथ और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में राज्य के विभिन्न स्थानों पर लगभग 100 पार्क विकसित किए जाएंगे. इन पार्कों के पहले चरण का शुभांरभ सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला मंडी के गोहर विकास खंड, जिला ऊना के बंगाणा विकास खंड, जिला कुल्लू के बंजार और नग्गर विकास खण्ड, जिला लाहौल स्पीति के काजा विकास खण्ड, जिला कांगड़ा के सुलह और नगरोटा बगवां विकास खण्ड, जिला सिरमौर के पांवटा साहब और पच्छाद विकास खण्ड, जिला चंबा के भटियात और तीसा विकास खण्ड, जिला किन्नौर के कल्पा विकास खण्ड, जिला सोलन के कण्डाघाट विकास खण्ड, जिला शिमला के रोहड़ू विकास खण्ड और जिला हमीरपुर के नादौन विकास खण्ड में किया गया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पार्क वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ और प्रसन्नतापूर्ण जीवन व्यतीत करने में वरदान साबित होंगे. राज्य सरकार लोगों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं और यह योजना इसी दिशा में किया गया एक प्रयास है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की 90 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है, इसलिए सरकार का ध्यान ग्रामोन्मुखी नीतियों पर केंद्रित है, जिससे इन क्षेत्रों का विकास तेज गति से सुनिश्चित हो रहा है.

शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'पंचवटी योजना' का शुभांरभ किया. इस योजना में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से मनरेगा योजना के अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं से युक्त सभी विकास खंडों में पार्क और बागीचे विकसित किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को मनोरंजन के साथ पार्क और बगीचों की सुविधा उपलब्ध करवाना है. वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और 14वें वित्त आयोग अभिसरण में न्यूनतम एक बीघा की समतल भूमि पर इन पार्कों और बगीचों को विकसित किया जाएगा. इन पार्कों में आयुर्वेदिक और औषधीय पौधे लगाने के अलावा बुजुर्गो के लिए मनोरजंन के लिए मनोरंजक उपकरण, पैदल पथ और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में राज्य के विभिन्न स्थानों पर लगभग 100 पार्क विकसित किए जाएंगे. इन पार्कों के पहले चरण का शुभांरभ सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला मंडी के गोहर विकास खंड, जिला ऊना के बंगाणा विकास खंड, जिला कुल्लू के बंजार और नग्गर विकास खण्ड, जिला लाहौल स्पीति के काजा विकास खण्ड, जिला कांगड़ा के सुलह और नगरोटा बगवां विकास खण्ड, जिला सिरमौर के पांवटा साहब और पच्छाद विकास खण्ड, जिला चंबा के भटियात और तीसा विकास खण्ड, जिला किन्नौर के कल्पा विकास खण्ड, जिला सोलन के कण्डाघाट विकास खण्ड, जिला शिमला के रोहड़ू विकास खण्ड और जिला हमीरपुर के नादौन विकास खण्ड में किया गया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पार्क वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ और प्रसन्नतापूर्ण जीवन व्यतीत करने में वरदान साबित होंगे. राज्य सरकार लोगों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं और यह योजना इसी दिशा में किया गया एक प्रयास है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की 90 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है, इसलिए सरकार का ध्यान ग्रामोन्मुखी नीतियों पर केंद्रित है, जिससे इन क्षेत्रों का विकास तेज गति से सुनिश्चित हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.