शिमलाः प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल में कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट क्षेत्रों में में ढील नहीं दिए जाने को लेकर निर्देश जारी किए हैं, ताकि कोरोना वायरस की महामारी को फैलने से रोका जा सके.
कोरोना वायरस को लेकर रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजित की गई बैठक के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हॉट स्पॉट क्षेत्रों में कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी और जरुरी वस्तुओं को होम डिलीवरी प्रणाली के तहत उपलब्ध करवाया जाएगा.
हॉट स्पॉट घोषित हुए क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबन्ध रहेगा और सभी सार्वजनिक स्थानों को सेनिटाईज किया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण और दूर दराज क्षेत्रों में जरुरी वस्तुओं को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाया जाए.
‘बफर स्टाक’ सुनिश्चित करने के निर्देश
सीएम जयराम ठाकुर ने नागरिक आपूर्ति निगम के डिपो में ‘बफर स्टाक’ सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जमाखोरी और मुनाफाखोरी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए और उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए.
बागवान व किसानों को सुविधा देने के निर्देश
उन्होंने बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक गांव में या संभव हो तो डोर-टू-डोर किसानों को कीटनाशक और अन्य पौध सुरक्षा सामग्री उपलब्ध करवाई जानी चाहिए. उन्होंने मधुमक्खी बक्सों की समय पर आपूर्ति और बागवानों को एंटी हेल नेट सुनिश्चित करवाने के लिए भी कहा, ताकि उत्पादनकर्ताओं को परेशानी न झेलनी पड़े.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना के 18 एक्टिव केस, 9 मरीज हुए ठीक