ETV Bharat / city

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर सीएम ने अधिकारियों से की बात, कोविड-19 की स्थिति का लिया जायजा - हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर

हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना वायरस को लेकर बुधवार को जम्मू से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से अधिकारियों के साथ बैठक की. जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को स्थिति पर निगरानी रखने और इस महामारी से लड़ने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए.

CM Jairam held meeting
CM Jairam held meeting
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 7:35 PM IST

शिमलाः प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को जम्मू से प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर मुख्य सचिव, सचिवों और उपायुक्तों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की. उन्होंने अधिकारियों को स्थिति पर निगरानी रखने और इस महामारी से लड़ने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए. बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव को लेकर दौरे पर हैं.

अधिकारियों से बैठक में जयराम ठाकुर ने कहा कि वे कोविड-19 रोगियों को उपचार की उचित सुविधा उपलब्ध करवाएं और लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर फेस मास्क के उपयोग और शरीरिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रखे गए कोविड-19 मरीजों को आवश्यक उपचार की सुविधा प्रदान की जाए और उनके स्वास्थ्य पर निरंतर निगरानी रखी जानी चाहिए.

सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल न होने की अपील

प्रदेश सीएम ने कहा कि लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. इससे महामारी फैलने की सम्भावनाएं बढ़ जातीं हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन और स्वास्थ्य उपकरणों की कोई कमी नहीं हैं और लोग इस बारे में चिन्तित ना रहें. उन्होंने कहा कि उपमंडल अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को विवाह आदि सामाजिक आयोजनों में मानक संचालन प्रक्रिया को उचित प्रकार से लागू करना चाहिए.

बर्फबारी को लेकर जरूरी प्रबंध किए जाने के निर्देश

जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को कई स्थानों पर बर्फबारी को लेकर सड़कों के उचित रख-रखाव के लिए जरूरी प्रबन्ध करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण स्थानों पर मशीनों और मजदूरों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े.

मुख्य सचिव अनिल खाची ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीएम ने की लोगों से सहयोग की अपील, बोले: सावधानी ही कोरोना से बचाव का तरीका

ये भी पढ़ें- अहमद पटेल के निधन पर सीएम जयराम और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने जताया शोक

शिमलाः प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को जम्मू से प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर मुख्य सचिव, सचिवों और उपायुक्तों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की. उन्होंने अधिकारियों को स्थिति पर निगरानी रखने और इस महामारी से लड़ने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए. बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव को लेकर दौरे पर हैं.

अधिकारियों से बैठक में जयराम ठाकुर ने कहा कि वे कोविड-19 रोगियों को उपचार की उचित सुविधा उपलब्ध करवाएं और लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर फेस मास्क के उपयोग और शरीरिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रखे गए कोविड-19 मरीजों को आवश्यक उपचार की सुविधा प्रदान की जाए और उनके स्वास्थ्य पर निरंतर निगरानी रखी जानी चाहिए.

सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल न होने की अपील

प्रदेश सीएम ने कहा कि लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. इससे महामारी फैलने की सम्भावनाएं बढ़ जातीं हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन और स्वास्थ्य उपकरणों की कोई कमी नहीं हैं और लोग इस बारे में चिन्तित ना रहें. उन्होंने कहा कि उपमंडल अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को विवाह आदि सामाजिक आयोजनों में मानक संचालन प्रक्रिया को उचित प्रकार से लागू करना चाहिए.

बर्फबारी को लेकर जरूरी प्रबंध किए जाने के निर्देश

जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को कई स्थानों पर बर्फबारी को लेकर सड़कों के उचित रख-रखाव के लिए जरूरी प्रबन्ध करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण स्थानों पर मशीनों और मजदूरों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े.

मुख्य सचिव अनिल खाची ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीएम ने की लोगों से सहयोग की अपील, बोले: सावधानी ही कोरोना से बचाव का तरीका

ये भी पढ़ें- अहमद पटेल के निधन पर सीएम जयराम और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने जताया शोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.