शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि देश के विभिन्न हिस्सों से हिमाचल प्रदेश में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समुचित चिकित्सीय जांच की जाए, ताकि यह सुनिश्चित बनाया जा सके कि उनमें कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं है. मुख्यमंत्री ने वीरवार को शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को संबोधित करते हुए ये बात कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आने वाले और राज्य से बाहर जाने वाले लोगों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. साथ ही हॉट-स्पॉट से आए लोगों की जांच पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि हॉट-स्पॉट से आने वाले लोगों की कोरोना संक्रमण के लिए जांच अनिवार्य है. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उनको होम क्वारंटाइन की अनुमति प्रदान की जाए.
जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात उपायों जैसे मास्क का प्रयोग, शारीरिक दूरी बनाए रखना और जुकाम जैसे लक्षण सामने आने पर चिकित्सीय सलाह लेना आदि सुनिश्चित बनाने के लिए सूचना, शिक्षा और प्रसार पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने और कार्यस्थलों पर आपस में उचित दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि घर पर क्वारंटाइन की सुविधा को अधिक प्रभावी बनाया जाना चाहिए. इसका उल्लघंन करने वालों से सख्ती से निपटा जाए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सक्रियता दिखानी चाहिए, ताकि घर पर ही क्वांरटाइन किए गए संक्रमित लोग इस वायरस को आगे न फैलाएं.
ये भी पढ़ें: सेब सीजन को लेकर शिक्षा मंत्री ने जिला के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश