ETV Bharat / city

ठियोग: CM ने कोटखाई के खड़ापत्थर में मंडी का किया औचक निरीक्षण, बागवानों से की बातचीत - himachal pradesh news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को शिमला जिले के अति दुर्गम क्षेत्र डोडरा क्वार क्षेत्र के दौरे पर थे. सड़क मार्ग से लौटते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एकाएक खड़ापत्थर मंडी पहुंच गए. यहां उन्होंने बागबानों से बातचीत की और उनकी दिक्कतों के बारे में पूछा. इसके अलावा ठियोग में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने सेब की कीमत समेत इससे जुड़े अन्य मुद्दों पर कहा कि अब सेब का सीजन करीब-करीब खत्म होने को है. चिंता का विषय यह रहा कि बीच में मार्केट डाउन रही, यह हमारे लिए चिंता का विषय था. इससे बागवानों को नुकसान भी हुआ. अब मार्केट में सुधार आया है. हालांकि जो अच्छा सेब है वो पहले और अभी भी 2500 रुपये पेटी तक जा रहा है.

CM Jairam did a surprise inspection of Mandi in Kotkhai Kharapathar
फोटो.
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 8:24 PM IST

ठियोग: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को शिमला जिले के अति दुर्गम क्षेत्र डोडरा क्वार क्षेत्र के दौरे पर थे. सड़क मार्ग से लौटते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एकाएक खड़ापत्थर मंडी पहुंच गए. यहां उन्होंने बागवानों से बातचीत की और उनकी दिक्कतों के बारे में पूछा.

अचानक बिना किसी तय कार्यक्रम के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खड़ापत्थर मंडी पहुंचने से लोगों के बीच भी खासा उत्साह दिखा. इस दौरान उन्होंने खुद मंडी में सेब की पेटियों के दाम पूछे और सेब के साइज और कलर की खुद परख की. लोग एकाएक मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आए और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने लगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों के साथ काफी देर तक बातचीत भी की.

इसके अलावा ठियोग में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने सेब की कीमत समेत इससे जुड़े अन्य मुद्दों पर कहा कि अब सेब का सीजन करीब-करीब खत्म होने को है. चिंता का विषय यह रहा कि बीच में मार्केट डाउन रही, यह हमारे लिए चिंता का विषय था. इससे बागवानों को नुकसान भी हुआ. अब मार्केट में सुधार आया है. हालांकि जो अच्छा सेब है वो पहले और अभी भी 2500 रुपये पेटी तक जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'आज मैं खुद खड़ापत्थर मंडी गया था वहां मैंने देखा मार्केट में बहुत सुधार है अब मार्केट स्थिर है. बागवानों का नुकसान न हो उसका हम हमेशा प्रयत्न करते हैं. हमारा सेब अच्छा बिकना चाहिए और हमारे बागवानों को वाजिब कीमत मिले, इसके लिए हम हमेशा प्रयास करते हैं.

वीडियो.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिस सराज विधानसभा से विधायक हैं वहां भी सेब की अच्छी खासी पैदावार होती है. ठियोग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ APMC चेयरमैन नरेश शर्मा मौजूद रहे और इस दौरान नगर परिषद ठियोग के मौजूदा पार्षद संजय शर्मा और दिनेश शर्मा ने ठियोग नगर में चल रही पानी और पर्किंग कि समस्या से अवगत कराया जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जल्द आश्वासन ओर ठियोग में एक बड़ी जनसभा और कई विकास कार्यों को गति देने का भरोसा दिया.

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत किया और ठियोग रुकने और उनकी समस्याओं को सुनने का आभार जताया.

ये भी पढ़ें- हिमाचल ने लगाए ऐसे पौधे, प्रदूषण का निकला दम और पर्यावरण को मिली ताजा सांस

ठियोग: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को शिमला जिले के अति दुर्गम क्षेत्र डोडरा क्वार क्षेत्र के दौरे पर थे. सड़क मार्ग से लौटते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एकाएक खड़ापत्थर मंडी पहुंच गए. यहां उन्होंने बागवानों से बातचीत की और उनकी दिक्कतों के बारे में पूछा.

अचानक बिना किसी तय कार्यक्रम के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खड़ापत्थर मंडी पहुंचने से लोगों के बीच भी खासा उत्साह दिखा. इस दौरान उन्होंने खुद मंडी में सेब की पेटियों के दाम पूछे और सेब के साइज और कलर की खुद परख की. लोग एकाएक मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आए और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने लगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों के साथ काफी देर तक बातचीत भी की.

इसके अलावा ठियोग में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने सेब की कीमत समेत इससे जुड़े अन्य मुद्दों पर कहा कि अब सेब का सीजन करीब-करीब खत्म होने को है. चिंता का विषय यह रहा कि बीच में मार्केट डाउन रही, यह हमारे लिए चिंता का विषय था. इससे बागवानों को नुकसान भी हुआ. अब मार्केट में सुधार आया है. हालांकि जो अच्छा सेब है वो पहले और अभी भी 2500 रुपये पेटी तक जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'आज मैं खुद खड़ापत्थर मंडी गया था वहां मैंने देखा मार्केट में बहुत सुधार है अब मार्केट स्थिर है. बागवानों का नुकसान न हो उसका हम हमेशा प्रयत्न करते हैं. हमारा सेब अच्छा बिकना चाहिए और हमारे बागवानों को वाजिब कीमत मिले, इसके लिए हम हमेशा प्रयास करते हैं.

वीडियो.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिस सराज विधानसभा से विधायक हैं वहां भी सेब की अच्छी खासी पैदावार होती है. ठियोग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ APMC चेयरमैन नरेश शर्मा मौजूद रहे और इस दौरान नगर परिषद ठियोग के मौजूदा पार्षद संजय शर्मा और दिनेश शर्मा ने ठियोग नगर में चल रही पानी और पर्किंग कि समस्या से अवगत कराया जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जल्द आश्वासन ओर ठियोग में एक बड़ी जनसभा और कई विकास कार्यों को गति देने का भरोसा दिया.

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत किया और ठियोग रुकने और उनकी समस्याओं को सुनने का आभार जताया.

ये भी पढ़ें- हिमाचल ने लगाए ऐसे पौधे, प्रदूषण का निकला दम और पर्यावरण को मिली ताजा सांस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.