शिमलाः देश और पड़ोसी राज्यों में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद हिमाचल सरकार सतर्क हो गई है. सरकार की ओर से शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद करने का ऐलान किया है. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ने कोरोना वायरस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई.
बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जहां अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. वहीं, नवरात्रों के दौरान मंदिरों में लोगों से एहतियात बरतने की अपील भी की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी नवरात्र शुरू होने वाले हैं. इस दौरान लोग श्रद्धा के साथ मंदिरों में जाते हैं और घरों में बड़े आयोजन करते हैं.
ऐसे में सीएम ने लोगों से अपील भी की है कि वे इस दौरान एहतियात बरते ओर जो सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. उसे ध्यान में रख कर ही आयोजन करें. उन्होंने कहा कि हिमाचल हालांकि कोरोना वायरस से अभी तक अछूता है और अभी तक कोई मामला सामने नही आया है, लेकिन सरकार अपनी तरफ से इस बीमारी से निपटने को तैयार है.
सीएम ने कहा कि सरकार ने आज सुबह ही प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में 31 मार्च तक छुट्टियां कर दी हैं और साथ ही लोगों को भीड़ -भाड़ के क्षेत्रों में न जाने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का 'कर्फ्यू': 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, सीएम ने सदन में दी जानकारी