शिमला: अभी तक प्रदेश में 50 हजार से अधिक लोग बाहरी राज्यों से अपने घरों को आ चुके हैं. प्रदेश सरकार ने इन सभी लोगों के लिए 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन का नियम बनाया है, ताकि अगर कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उससे कोई अन्य शख्स संक्रमित ना हो सके.
इसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बाहरी राज्यों से वापस हिमाचल प्रदेश आने वाले लोगों से होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालने करने का आग्रह किया है.
उन्होंने कहा कि यह न केवल उनके लिए बल्कि उनके परिवार और समाज के लिए भी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से लौटे लोग अपनी यात्रा का पूरा विवरण दें और उनमें जुख़ाम जैसे कोई लक्षण हैं तो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से इसकी जानकारी भी सांझा करें, ताकि समय रहते उनका उपचार किया जा सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थानों व स्थानीय शहरी निकायों के प्रतिनिधियों को भी अन्य राज्यों से आए लोगों पर कड़ी निगरानी और होम क्वारंटीन के नियमों का सख़्ती से पालने करवाने को कहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू के दौरान छूट की समयावधि को तीन घंटे से बढ़ाकर चार घंटे करने के अलावा सुबह सैर के लिए डेढ़ घंटे की छूट दी है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है, जिससे लोगों को सुविधा मिली है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे घरों से बाहर निकलते समय हर समय फेस मास्क का प्रयोग करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें.