मंडी: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जिला मंडी सीएम जयराम ठाकुर का गृह जिला है. मंडी संसदीय सीट पर भी उपचुनाव होने हैं. यहां उपचुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. सीएम जयराम ठाकुर गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के दौरे पर हैं.
सीएम जयराम ने सराज के बागाचनोगी में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम जयराम ने उपचुनाव को लेकर चर्चा की और आगामी रूपरेखा बनाई. सीएम जयराम ने सभी कार्यकर्ताओं से उपचुनाव में नए जोश के साथ काम करने की अपील की.
-
आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के दौरे पर हूं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) September 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सराज के बागाचनोगी में हमने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
हमने मण्डी संसदीय क्षेत्र के लिए आगामी उपचुनाव को लेकर चर्चा की और आगामी रूपरेखा बनाई।
सभी कार्यकर्ता इस उपचुनाव में भी नए जोश के साथ कार्य करें। pic.twitter.com/xZOdVV1vv6
">आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के दौरे पर हूं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) September 30, 2021
सराज के बागाचनोगी में हमने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
हमने मण्डी संसदीय क्षेत्र के लिए आगामी उपचुनाव को लेकर चर्चा की और आगामी रूपरेखा बनाई।
सभी कार्यकर्ता इस उपचुनाव में भी नए जोश के साथ कार्य करें। pic.twitter.com/xZOdVV1vv6आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के दौरे पर हूं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) September 30, 2021
सराज के बागाचनोगी में हमने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
हमने मण्डी संसदीय क्षेत्र के लिए आगामी उपचुनाव को लेकर चर्चा की और आगामी रूपरेखा बनाई।
सभी कार्यकर्ता इस उपचुनाव में भी नए जोश के साथ कार्य करें। pic.twitter.com/xZOdVV1vv6
भाजपा नवरात्र शुरू होने पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. हिमाचल प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने शेड्यूल जारी कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद मंडी में उपचुनाव होना है. वहीं, फतेहपुर में कांग्रेस विधायक सुजान सिंह पठानिया और जुब्बल कोटखाई में नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं. अर्की सीट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद खाली हुई है.
ये भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू को अलका लांबा की नसीहत, राजनीति छोड़ मुम्बई जा कर करें कॉमेडी शो