शिमला: जिला शिमला के कोटशेरा कॉलेज में एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच आए दिन झड़प होने की खबर सामने आ रही है. बुधवार को कॉलेज कैंपस में एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. झड़प में 5 छात्र घायल हो गए.
पुलिस का कहना है कि यह लड़ाई कॉलेज कैंपस के अंदर नहीं, बल्कि कॉलेज से बाहर एक निजी होटल के समीप हुई है. दोनों ही छात्र गुटों ने एक दूसरे पर तेजधार हथियारों से प्रहार करने के आरोप लगाए हैं. इस मामले को लेकर दोनों गुटों के छात्रों ने थाना बालूगंज में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने भी इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की है. आखिर इस लड़ाई के पीछे क्या कारण रहे हैं, इसको लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि कुछ समय से दोनों गुटों के बीच विवाद चल रहा था. ऐसे में यह विवाद लड़ाई में तब्दील हो गया. दोनों गुटों के बीच आरोप-प्रत्याप का दौर चला हुआ था. कोटशेरा कॉलेज में दोनों छात्र गुटों के बीच काफी समय से लड़ाई होती रही है. दोनों ही गुटों के बीच किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता रहा है.
वहीं, दोनों छात्र संगठन ने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि दो छात्र गुटों में झड़प का मामला सामने आया है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू के ऐतिहासिक गांव मलाणा में आग का 'तांडव', पीएम मोदी ने जताया दुख