ETV Bharat / city

CM Jairam Delhi Tour: पवन हंस के MD से मुलाकात, जानें हेली टैक्सी दरों को कम करने पर क्या हुई बात - सीएम जयराम का दिल्ली दौरा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली दौरे (CM Jairam Delhi tour) पर पवन हंस लिमिटेड (Jairam meet Pawan Hans MD) के प्रबंध निदेशक संजीव राजदान के साथ एक बैठक में राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए शिमला-धर्मशाला हेली टैक्सी (Shimla-Dharamshala Heli Taxi) सेवाओं की दरें कम करने को कहा. वहीं, उन्होंने शिमला-धर्मशाला के लिए सीधी उड़ान आरंभ करने को बात भी कही. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शिमला से मनाली के लिए हेली टैक्सी (Shimla to Manali Heli Taxi)सेवाएं शीघ्र आरंभ करने को कहा.

CM Jairam Delhi visit
मुख्यमंत्री ने पवन हंस के एमडी से की मुलाकात,
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 7:36 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली दौरे (CM Jairam Delhi tour) पर पवन हंस लिमिटेड (Jairam meet Pawan Hans MD) के प्रबंध निदेशक संजीव राजदान के साथ एक बैठक में राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए शिमला-धर्मशाला हेली टैक्सी (Shimla-Dharamshala Heli Taxi) सेवाओं की दरें कम करने को कहा. वहीं, उन्होंने शिमला-धर्मशाला के लिए सीधी उड़ान आरंभ करने को बात भी कही. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शिमला से मनाली के लिए हेली टैक्सी (Shimla to Manali Heli Taxi)सेवाएं शीघ्र आरंभ करने को कहा.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों और पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.

हेली टैक्सी सेवाओं को सुदृढ़ करने से प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा. एमडी संजीव राजदान ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि शिमला-धर्मशाला हेली टैक्सी की दरें शीघ्र ही कम की जाएगी. उन्होंने कहा कि पवन हंस द्वारा शिमला से मनाली के लिए उड़ानें आरंभ करने के लिए पूर्ण प्रयास किए जाएंगे. मनाली में हेलीपैड को उपयोग करने का मामला रक्षा मंत्रालय के साथ उठाया गया. मंत्रालय से स्वीकृति प्राप्त होते ही शिमला से मनाली के लिए उड़ानें आरंभ की जाएंगी.

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली दौरे (CM Jairam Delhi tour) पर पवन हंस लिमिटेड (Jairam meet Pawan Hans MD) के प्रबंध निदेशक संजीव राजदान के साथ एक बैठक में राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए शिमला-धर्मशाला हेली टैक्सी (Shimla-Dharamshala Heli Taxi) सेवाओं की दरें कम करने को कहा. वहीं, उन्होंने शिमला-धर्मशाला के लिए सीधी उड़ान आरंभ करने को बात भी कही. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शिमला से मनाली के लिए हेली टैक्सी (Shimla to Manali Heli Taxi)सेवाएं शीघ्र आरंभ करने को कहा.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों और पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.

हेली टैक्सी सेवाओं को सुदृढ़ करने से प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा. एमडी संजीव राजदान ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि शिमला-धर्मशाला हेली टैक्सी की दरें शीघ्र ही कम की जाएगी. उन्होंने कहा कि पवन हंस द्वारा शिमला से मनाली के लिए उड़ानें आरंभ करने के लिए पूर्ण प्रयास किए जाएंगे. मनाली में हेलीपैड को उपयोग करने का मामला रक्षा मंत्रालय के साथ उठाया गया. मंत्रालय से स्वीकृति प्राप्त होते ही शिमला से मनाली के लिए उड़ानें आरंभ की जाएंगी.

ये भी पढ़ें : Lahaul Spiti Potatoes: लाहौल स्पीति में उगते हैं बेहतर क्वालिटी के आलू, मनाली में चिप्स फैक्ट्री लगाने की प्रक्रिया जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.