शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur ) दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख एल मंडाविया ( Union Health and Family Welfare Minister Mansukh L Mandaviya) से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने टीकाकरण की दूसरी डोज का लक्ष्य हासिल करने के लिए वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति का आश्वासन दिया.
सीएम जयराम ने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश के लिए बल्क ड्रग फार्मा पार्क (Bulk Drug Pharma Park) स्वीकृत करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एशिया का फार्मा हब (Himachal Pradesh Pharma Hub of Asia) है और बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्वीकृति से प्रदेश में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश में शत-प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड-19 की पहली डोज प्रदान करने के बारे में अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद राज्य में वैक्सीनेशन का 103 फीसदी प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें प्रवासी श्रमिक और पर्यटकों का टीकाकरण भी शामिल है. उन्होंने राज्य को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया.
सीएम जयराम ठाकुर ने इस दौरान उन्हें बताया कि राज्य की शत-प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड-19 की दूसरी डोज 30 नवम्बर, 2021 तक पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है. केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश की इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी और उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश द्वारा निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए वैक्सीन की कमी नहीं होगी. उन्होंने प्रदेश को हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया.
ये भी पढ़ें: आधुनिक मशीनों से सुधरेगी ऐतिहासिक पड्डल मैदान की हालत, खर्च किए जाएंगे 62 लाख 72 हजार रुपये
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: आगामी 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम