शिमला: जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद पूर्व मंत्री स्व. नरेंद्र बरागटा के पुत्र और बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी चेतन बरागटा ने पार्टी से बगावत कर दी है. चेतन बरागटा ने जुब्बल-कोटखाई सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
बीजेपी ने जुब्बल-कोटखाई से नीलम सरइक को टिकट दिया है. टिकट नहीं मिलने पर चेतन बरागटा के समर्थकों में काफी नाराजागी है. आज बीजेपी प्रत्याशी नीलम सरइक के नामांकन में शामिल होने के लिए पहुंचे शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान चेतन बरागटा के समर्थकों ने गो बैक के नारे भी लगाए. खड़ापत्थर में चेतन बरागटा के समर्थकों ने बीजेपी प्रत्याशी नीलम सरइक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि जुब्बल-कोटखाई से भाजपा नेता कई दिनों से पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में थे. चेतन बरागटा को लेकर भाजपा नेता क्षेत्र में कई जनसभाएं भी कर चुके हैं, लेकिन अंतिम समय में पार्टी हाईकमान ने नीलम सरइक पर भरोसा जताते हुए उपचुनावों में एक महिला उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी में बगावत! टिकट कटने से नाराज चेतन बरागटा निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव