ETV Bharat / city

रामपुर में देवदार के पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, नाले में छिपा कर रखे गए थे 12 लठ्ठे - रामपुर में पुलिस ने 12 देवदार के लठ्ठे पकडे

वनमण्डल आनी के चवाई वन परिक्षेत्र के अंतर्गत देवदार के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलने का मामला सामने आया है. आनी पुलिस ने गश्त के दौरान गुगरा-जाओं सड़क पर बुछैर पंचायत के जाओं नाला में सड़क के निचली तरफ छिपा कर रखे गए देवदार के 12 लट्ठे बरामद किए हैं.

Cedar trees are being cut in Rampur
रामपुर में देवदार के पेड़ काटने का मामला
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 8:19 PM IST

रामपुरः वनमण्डल आनी के चवाई में देवदार के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलने का मामला सामने आया है. आनी पुलिस ने गश्त के दौरान गुगरा-जाओं सड़क पर बुछैर पंचायत के जाओं नाले में छिपा कर रखे गए देवदार के 12 लट्ठे बरामद किए हैं.

इन सभी 12 लट्ठों की लंबाई 6 और साढ़े 6 फिट है. पुलिस ने भारतीय वन अधिनियम की धारा 32 और 33 , आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी आनी तेजेन्द्र वर्मा और वनमण्डलाधिकारी आनी चंद्रभूषण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार आनी पुलिस के एएसआई पुष्पदेव शर्मा जब अपनी टीम के साथ गश्त पर थे तो आनी से करीब 12 -13 किलोमीटर दूर गुगरा-जाओं-तराला नाला में सड़क के निचली तरफ छिपा कर रखे गए लकड़ी लट्ठों पर उनकी नजर पड़ी.

जिन्हें, कब्जे में ले लिया गया और साथ ही वन विभाग के बीओ जिया लाल और वनरक्षक भुवनेश्वर कुमार को मौके पर बुलाया गया. जिन्होंने सभी लट्ठों की नपाई की और पुलिस ने उन्हें कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर दिया.

वहीं, इस बारे में वनमण्डल अधिकारी आनी चन्द्रभूषण शर्मा का कहना है कि पुलिस और वनविभाग देवदार के पेड़ों को काटने वालों की तलाश में जुट गए हैं. जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेः दिल्ली में आप की जीत बोले विक्रमादित्य, सांप्रदायिक ताकतों को जनता ने दिया मुंहतोड़ जवाब

रामपुरः वनमण्डल आनी के चवाई में देवदार के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलने का मामला सामने आया है. आनी पुलिस ने गश्त के दौरान गुगरा-जाओं सड़क पर बुछैर पंचायत के जाओं नाले में छिपा कर रखे गए देवदार के 12 लट्ठे बरामद किए हैं.

इन सभी 12 लट्ठों की लंबाई 6 और साढ़े 6 फिट है. पुलिस ने भारतीय वन अधिनियम की धारा 32 और 33 , आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी आनी तेजेन्द्र वर्मा और वनमण्डलाधिकारी आनी चंद्रभूषण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार आनी पुलिस के एएसआई पुष्पदेव शर्मा जब अपनी टीम के साथ गश्त पर थे तो आनी से करीब 12 -13 किलोमीटर दूर गुगरा-जाओं-तराला नाला में सड़क के निचली तरफ छिपा कर रखे गए लकड़ी लट्ठों पर उनकी नजर पड़ी.

जिन्हें, कब्जे में ले लिया गया और साथ ही वन विभाग के बीओ जिया लाल और वनरक्षक भुवनेश्वर कुमार को मौके पर बुलाया गया. जिन्होंने सभी लट्ठों की नपाई की और पुलिस ने उन्हें कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर दिया.

वहीं, इस बारे में वनमण्डल अधिकारी आनी चन्द्रभूषण शर्मा का कहना है कि पुलिस और वनविभाग देवदार के पेड़ों को काटने वालों की तलाश में जुट गए हैं. जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेः दिल्ली में आप की जीत बोले विक्रमादित्य, सांप्रदायिक ताकतों को जनता ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Intro:रामपुर Body:वनमण्डल आनी के चवाई वन परिक्षेत्र के अंतर्गत देवदार के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलने का मामला सामने आया है। आनी पुलिस ने गश्त के दौरान गुगरा-जाओं सड़क पर बुछैर पंचायत के जाओं नाला में सड़क के निचली तरफ छिपा कर रखे गए देवदार के 12 लट्ठे बरामद किए हैं। इन सभी 12 लकड़ी के लट्ठों की लंबाई 6 और साढ़े 6 फिट है। पुलिस ने भारतीय वन अधिनियम की धारा 32 और 33 , आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जिसकी पुष्टि डीएसपी आनी तेजेन्द्र वर्मा और वनमण्डलाधिकारी आनी चंद्रभूषण शर्मा ने भी की है। प्रकाप्ट जानकारी के अनुसार आनी पुलिस के एएसआई पुष्पदेव शर्मा जब अपनी टीम के साथ गश्त पर थे तो आनी से करीब 12-13 किलोमीटर दूर गुगरा-जाओं-तराला सड़क पर जाओं नाला में सड़क के निचली तरफ छिपा कर रखे गए लकड़ों पर उनकी नजर पड़ी। जिन्हें कब्जे में लिया गया और साथ ही वन विभाग के बीओ जिया लाल और वनरक्षक भुवनेश्वर कुमार को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने सभी लट्ठों की नपाई की और पुलिस ने उन्हें कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर दिया।
वहीं इस बारे में वनमण्डल अधिकारी आनी चन्द्रभूषण शर्मा का कहना है कि पुलिस औऱ वनविभाग देवदार के पेड़ों को काटने वालों की तलाश में जुट गए हैं। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.