किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ के बचत भवन के पास एक कार 100 मीटर खाई में जा गिरी. जिससे हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
पुलिस थाना रिकांगपिओ एमएससी ने बताया कि बीते रात ये कार रिकांगपिओ से सब्जी मोहल्ला की तरफ आ रही थी. तभी कार बचत भवन के पास सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी और दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
एमएससी ने बताया कि हादसे में रूप ज्ञाछो उम्र 29 साल निवासी लाहौल स्पीति, पवन कुमार उम्र 45 साल निवासी कांगड़ा की मौके पर मौत हो गई है, जबकि ओमप्रकाश नामक व्यक्ति का इलाज रिकांगपिओ अस्पताल में चल रहा है.