ETV Bharat / city

समस्या का समाधान न होने पर बागवान उच्च अधिकारी को या सीधा मंत्री को करें शिकायत: सुरेश भारद्वाज - Urban Development Minister Suresh Bhardwaj

कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अधिकारियों को बागवानों की समस्या का त्वरित निदान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान नहीं हो तो तुरंत उच्च अधिकारियों या मंत्री से शिकायत की जाए.

Cabinet Minister Suresh Bhardwaj, कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज
फोटो.
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 9:18 PM IST

शिमला: कैबिनेट मंत्री और शिमला जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश भारद्वाज कहा कि अधिकारियों को बागवानों की समस्या का त्वरित निदान करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसा न होने की स्थिति में बागवान उच्च अधिकारी को या सीधा मंत्री को शिकायत कर सकता है, जिस पर तुरंत कार्रवाई होगी.

कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वे स्वयं अधिकारियों के साथ बागवानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निदान करेंगे. पराला मंडी का दौरा कर लौटे शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार सेब बागवानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने अधिकारियों को सेब बागवानों को मार्केट से संबंधित जानकारी समय से पहुंचाने के निर्देश दिए. इसके लिए सोशल मीडिया, व अन्य साधनों का उपयोग किया जाएगा. शहरी विकास मंत्री 31 अगस्त को मेहंदली, रोहड़ू का दौरा कर बागवानों से मिलेंगे.

कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश की मंडियों में सेब के 48 लाख बाॅक्स बिक चुके, जबकि बागवान सेब के लगभग 1 करोड़ बाॅक्स प्रदेश के बाहर भेज चुके. राजनीतिक दलों के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ राजनीति करने के लिए प्रदर्शन व तथ्यहीन बयानबाजी की जा रही है. प्रदेश का बागवान भी इससे अवगत है.

उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि सेब को अधिक से अधिक दाम मिलें और इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहा, लेकिन कीमत तय होने में मांग और आपूर्ति की बहुत बड़ी भूमिका होती है. गत दिवस भी शिमला एवं किन्नौर मार्केट कमेटी की मंडी में अच्छे सेब को 2250 रुपये प्रति बाॅक्स का दाम मिला, जबकि सोलन में 2 हजार रुपये प्रति बाॅक्स का दाम मिला.

ये भी पढ़ें :राजस्थान के एक MLA के बेटे की दादागिरी, टोल देने से किया मना, कर्मचारी के साथ की हाथापाई

शिमला: कैबिनेट मंत्री और शिमला जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश भारद्वाज कहा कि अधिकारियों को बागवानों की समस्या का त्वरित निदान करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसा न होने की स्थिति में बागवान उच्च अधिकारी को या सीधा मंत्री को शिकायत कर सकता है, जिस पर तुरंत कार्रवाई होगी.

कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वे स्वयं अधिकारियों के साथ बागवानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निदान करेंगे. पराला मंडी का दौरा कर लौटे शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार सेब बागवानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने अधिकारियों को सेब बागवानों को मार्केट से संबंधित जानकारी समय से पहुंचाने के निर्देश दिए. इसके लिए सोशल मीडिया, व अन्य साधनों का उपयोग किया जाएगा. शहरी विकास मंत्री 31 अगस्त को मेहंदली, रोहड़ू का दौरा कर बागवानों से मिलेंगे.

कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश की मंडियों में सेब के 48 लाख बाॅक्स बिक चुके, जबकि बागवान सेब के लगभग 1 करोड़ बाॅक्स प्रदेश के बाहर भेज चुके. राजनीतिक दलों के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ राजनीति करने के लिए प्रदर्शन व तथ्यहीन बयानबाजी की जा रही है. प्रदेश का बागवान भी इससे अवगत है.

उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि सेब को अधिक से अधिक दाम मिलें और इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहा, लेकिन कीमत तय होने में मांग और आपूर्ति की बहुत बड़ी भूमिका होती है. गत दिवस भी शिमला एवं किन्नौर मार्केट कमेटी की मंडी में अच्छे सेब को 2250 रुपये प्रति बाॅक्स का दाम मिला, जबकि सोलन में 2 हजार रुपये प्रति बाॅक्स का दाम मिला.

ये भी पढ़ें :राजस्थान के एक MLA के बेटे की दादागिरी, टोल देने से किया मना, कर्मचारी के साथ की हाथापाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.