किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला घाटी को बॉक्सरों की धरती भी कहा जाता है. इन दिनों घाटी में अंतराष्ट्रीय स्तर व राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सिंग खिलाड़ी लंबे समय के बाद खेल मैदान पर उतरकर तैयारियां कर रहे हैं.
बता दें कि लंबे समय से इन खिलाड़ियों को लॉकडाउन के चलते अपने बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिला था लेकिन अब अनलॉक के नियमों के बाद इन बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. जिला के सांगला घाटी के बॉक्सिंग कोच उपेंद्र नेगी के पास करीब 60 बॉक्सिंग के खिलाड़ी है जो इन दिनों बॉक्सिंग की तैयारियों के लिए आ रहे हैं.
इन खिलाड़ियों में तीन खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर के स्वर्ण पदक के खिलाड़ी हैं जिनमें दीपिका नेगी, विनाक्षी नेगी, स्नेहा नेगी है जो इन दिनों अपनी तैयारी के साथ ही दूसरे बॉक्सिंग खिलाड़ियों को भी आगामी दिनों के होने वाले खेलों की तैयारी करवा रहे हैं.
बता दें कि सांगला घाटी के बॉक्सिंग खिलाड़ियों के पास अपनी बॉक्सिंग की तैयारियों के लिए घाटी के सरकारी स्कूल को चयनित किया गया है. यह सभी बॉक्सिंग खिलाड़ी सुबह 5 बजे से 10 बजे तक रोजाना अपने खेल की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के तहत 10 खिलाड़ी हर दिन अलग-अलग समय सारणी के अनुसार खेल की तैयारियों के लिए आते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रैक्टिस करते हैं. दरअसल इन खिलाड़ियों ने लॉकडाउन में तैयारी बंद कर दी थी लेकिन अनलॉक के बाद खिलाड़ियों ने दोबारा से प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: अब श्रद्धालुओं को चिंतपूर्णी मंदिर का घर बैठे मिलेगा प्रसाद, CM ने योजना का किया शुभारंभ