ETV Bharat / city

रामपुर में ब्लैक स्पॉट के लिए निरीक्षण, जानें कितनी जगह असुरक्षित - रामपुर में ब्लैक स्पॉट के लिए निरीक्षण

रामपुर में एनएच-5 पर ब्लैक स्पॉट का अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया.इस दौरान सयुक्त टीम द्वारा ब्लैक स्पॉट(Black spot marked in Rampur) को चिन्हित किया गया. एसडीएम ने बताया 30 जगहों को चिन्हित किया गया,जहां सुरक्षा की दृष्टि से अहम कदम उठाने की आवश्यकता है.

Black spot marked in Rampur
रामपुर में ब्लैक स्पॉट के लिए निरीक्षण
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 8:01 PM IST

रामपुर: एनएच-5 पर ब्लैक स्पॉट का अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया. यह निरीक्षण एसडीएम अध्यक्षता में किया गया।.इस दौरान निरथ से लेकर चौरा तक एनएच पांच पर कौन -कौन सी समस्या सामने आ रही इसको लेकर निरीक्षण किया गया. इस दौरान संयुक्त टीम द्वारा ब्लैक स्पॉट(Black spot marked in Rampur) को चिन्हित किया गया. इसके साथ साथ एनएच पर जो भी वाहन इत्यादि काफी लंबे समय से खड़े किए गए, उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए. वहीं, साइन बोर्ड लगाना क्रैश बैरियर लगाने बारे में भी स्थानों को चिन्हित किया गया.



इस दौरान एसडीएम रामपुर ने बताया कि बरसात से पहले किस तरफ से एन एच 5 को सुरक्षित बनाया जाए इसको लेकर बुधवार को निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि नीरज से चौरा तक 30 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया , जहां पर सुरक्षा की दृष्टि से अहम कदम उठाने की आवश्यकता होगी. वही इस दौरान डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर, आरटीओ रामपुर भी मौजूद रहे. सहायक अभियंता रामपुर केसी शर्मा ने बताया कि
खोफड़ी, सफेदडंग, बशाडा पुल, लहसा, गर्ल्स स्कूल इस स्थानों के लिए आईआईटी मंडी की टीम द्वारा निरिक्षण करने के बाद जो सुझाव दिए.उसके अनुसार कार्य किया जाएगा. इस दौरान डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर, आरटीओ रामपुर भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में इस जगह लिया था पांडवों ने चक्रव्यूह भेदने का ज्ञान, आज भी मौजूद हैं निशान


रामपुर: एनएच-5 पर ब्लैक स्पॉट का अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया. यह निरीक्षण एसडीएम अध्यक्षता में किया गया।.इस दौरान निरथ से लेकर चौरा तक एनएच पांच पर कौन -कौन सी समस्या सामने आ रही इसको लेकर निरीक्षण किया गया. इस दौरान संयुक्त टीम द्वारा ब्लैक स्पॉट(Black spot marked in Rampur) को चिन्हित किया गया. इसके साथ साथ एनएच पर जो भी वाहन इत्यादि काफी लंबे समय से खड़े किए गए, उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए. वहीं, साइन बोर्ड लगाना क्रैश बैरियर लगाने बारे में भी स्थानों को चिन्हित किया गया.



इस दौरान एसडीएम रामपुर ने बताया कि बरसात से पहले किस तरफ से एन एच 5 को सुरक्षित बनाया जाए इसको लेकर बुधवार को निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि नीरज से चौरा तक 30 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया , जहां पर सुरक्षा की दृष्टि से अहम कदम उठाने की आवश्यकता होगी. वही इस दौरान डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर, आरटीओ रामपुर भी मौजूद रहे. सहायक अभियंता रामपुर केसी शर्मा ने बताया कि
खोफड़ी, सफेदडंग, बशाडा पुल, लहसा, गर्ल्स स्कूल इस स्थानों के लिए आईआईटी मंडी की टीम द्वारा निरिक्षण करने के बाद जो सुझाव दिए.उसके अनुसार कार्य किया जाएगा. इस दौरान डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर, आरटीओ रामपुर भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में इस जगह लिया था पांडवों ने चक्रव्यूह भेदने का ज्ञान, आज भी मौजूद हैं निशान


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.