ETV Bharat / city

MC चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाने को लेकर भाजपा असमंजस में! प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात - Himachal Assembly Election 2022

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को नगर निगम शिमला के चुनावी मैदान में खुद को साबित करना है. पार्टी सत्ता के इस सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज (municipal elections in Himachal) करने का दावा तो कर रही है, लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि नगर निगम चुनाव पार्टी चिन्ह पर होंगे या नहीं. इसे लेकर सरकार अभी असमंजस की स्थिति में लग रही है.

Shimla Municipal Corporation elections
सुरेश कश्यप की पत्रकारवार्ता
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 2:20 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 2:34 PM IST

शिमला: आने वाले नगर निगम चुनाव पार्टी सिंबल पर कराए जाएं या नहीं इस पर भाजपा असमंजस में हैं. भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप का कहना है कि सरकार का निर्णय जो भी हो, भाजपा नगर निगम चुनावों के लिए तैयार है. पार्टी सिंबल पर चुनाव को लेकर पार्टी का क्या रुख है, सुरेश कश्यप ने सवाल टालते हुए कहा कि यह सरकार का निर्णय है. हालांकि उन्होंने कहा कि भाजपा नगर निगम चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है.

बता दें, इस बार नगर निगम चुनाव के लिए (Shimla Municipal Corporation elections) जारी रोस्टर के अनुसार 41 वार्डों में चुनाव होंगे. इनमें से 21 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. इन 21 वार्डों में से 4 वार्ड महिला-एससी प्रत्याशी के लिए आरक्षित होंगे, जबकि 17 वार्ड महिला सामान्य के लिए आरक्षित किए गए हैं. इनके अलावा 3 वार्ड एससी पुरुष के लिए आरक्षित होंगे. ऐसी स्थिति में 17 वार्ड ही सामान्य वर्ग के लिए वार्ड हैं. 41 में से 17 वार्ड सामान्य वर्ग के लिए होंगे, लेकिन इसमें भी सभी कैटेगरी के नेताओं को अपनी चुनावी ताल ठोकने की छूट रहती है. वहीं, दूसरी तरफ जो वार्ड आरक्षित हो जाते हैं. उसमें उसी वर्ग के व्यक्ति को नामांकन करना होता है. सामान्य वर्ग सभी के लिए खुला रखा जाता है.

वीडियो

शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने (BJP state president Suresh Kashyap) महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत छूट और 125 यूनिट तक बिजली बिल माफ के निर्णयों की सराहना की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसी राजनीतिक दल को कॉपी करके नहीं लिया गया है. आम आदमी पार्टी का प्रदेश में कोई आधार नहीं है. ऐसे में उन्हें कॉपी करने का सवाल ही नहीं बनता.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि जयराम सरकार के इस फैसले से प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ग्रामीण इलाकों के पानी के बिल माफ कर एक और तोहफा जनता को दिया है. अब ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का (Free Water supply in himachal pradesh) कोई बिल नहीं आएगा. इस पर सरकार 30 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. इस फैसले (CM Jairam on Himachal foundation day) से प्रदेश के साढ़े 11 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान जयराम सरकार ने कोविड महामारी के कारण आर्थिकी प्रभावित होने के बावजूद भी प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाकर प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया है. उन्होंने कहा कि अगर सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बात करें तो, वर्तमान जयराम सरकार ने न सिर्फ पेंशन के लिए आयु सीमा घटाई, बल्कि आय सीमा को खत्म करते हुए हर वर्ग को मिलने वाली पेंशन की राशि में भी बढ़ोतरी की है. जयराम सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा 60 वर्ष की है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि अपने लगभग साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में जयराम सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के लिए काम करके सर्व वर्ग हितकारी होने का प्रमाण दिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऊपरी हिमाचल और निचले हिमाचल का भेद मिटाकर पूरे प्रदेश का एक समान विकास किया है. वर्तमान जयराम सरकार जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश की जनता की सेवा कर रही है, निश्चित तौर से वर्ष के अंत में होने वाले (Himachal Assembly Election 2022) विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से भाजपा प्रदेश में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल दिवस पर तोहफा: महिलाओं को बस किराए में 50% की छूट, 125 यूनिट बिजली फ्री

शिमला: आने वाले नगर निगम चुनाव पार्टी सिंबल पर कराए जाएं या नहीं इस पर भाजपा असमंजस में हैं. भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप का कहना है कि सरकार का निर्णय जो भी हो, भाजपा नगर निगम चुनावों के लिए तैयार है. पार्टी सिंबल पर चुनाव को लेकर पार्टी का क्या रुख है, सुरेश कश्यप ने सवाल टालते हुए कहा कि यह सरकार का निर्णय है. हालांकि उन्होंने कहा कि भाजपा नगर निगम चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है.

बता दें, इस बार नगर निगम चुनाव के लिए (Shimla Municipal Corporation elections) जारी रोस्टर के अनुसार 41 वार्डों में चुनाव होंगे. इनमें से 21 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. इन 21 वार्डों में से 4 वार्ड महिला-एससी प्रत्याशी के लिए आरक्षित होंगे, जबकि 17 वार्ड महिला सामान्य के लिए आरक्षित किए गए हैं. इनके अलावा 3 वार्ड एससी पुरुष के लिए आरक्षित होंगे. ऐसी स्थिति में 17 वार्ड ही सामान्य वर्ग के लिए वार्ड हैं. 41 में से 17 वार्ड सामान्य वर्ग के लिए होंगे, लेकिन इसमें भी सभी कैटेगरी के नेताओं को अपनी चुनावी ताल ठोकने की छूट रहती है. वहीं, दूसरी तरफ जो वार्ड आरक्षित हो जाते हैं. उसमें उसी वर्ग के व्यक्ति को नामांकन करना होता है. सामान्य वर्ग सभी के लिए खुला रखा जाता है.

वीडियो

शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने (BJP state president Suresh Kashyap) महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत छूट और 125 यूनिट तक बिजली बिल माफ के निर्णयों की सराहना की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसी राजनीतिक दल को कॉपी करके नहीं लिया गया है. आम आदमी पार्टी का प्रदेश में कोई आधार नहीं है. ऐसे में उन्हें कॉपी करने का सवाल ही नहीं बनता.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि जयराम सरकार के इस फैसले से प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ग्रामीण इलाकों के पानी के बिल माफ कर एक और तोहफा जनता को दिया है. अब ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का (Free Water supply in himachal pradesh) कोई बिल नहीं आएगा. इस पर सरकार 30 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. इस फैसले (CM Jairam on Himachal foundation day) से प्रदेश के साढ़े 11 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान जयराम सरकार ने कोविड महामारी के कारण आर्थिकी प्रभावित होने के बावजूद भी प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाकर प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया है. उन्होंने कहा कि अगर सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बात करें तो, वर्तमान जयराम सरकार ने न सिर्फ पेंशन के लिए आयु सीमा घटाई, बल्कि आय सीमा को खत्म करते हुए हर वर्ग को मिलने वाली पेंशन की राशि में भी बढ़ोतरी की है. जयराम सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा 60 वर्ष की है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि अपने लगभग साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में जयराम सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के लिए काम करके सर्व वर्ग हितकारी होने का प्रमाण दिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऊपरी हिमाचल और निचले हिमाचल का भेद मिटाकर पूरे प्रदेश का एक समान विकास किया है. वर्तमान जयराम सरकार जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश की जनता की सेवा कर रही है, निश्चित तौर से वर्ष के अंत में होने वाले (Himachal Assembly Election 2022) विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से भाजपा प्रदेश में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल दिवस पर तोहफा: महिलाओं को बस किराए में 50% की छूट, 125 यूनिट बिजली फ्री

Last Updated : Apr 16, 2022, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.