शिमलाः बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा की भाजपा एक लोकतांत्रिक दल है, यहां कार्यकर्ताओं में किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं है और मन भेद है तो कार्यकर्ता संगठन की उचित स्थान पर अपनी बात रखता है, जिसका समाधान संगठन के पास होता है.
बीजेपी ने कांग्रेस भ्रष्टाचार को बताया भ्रष्टाचार की जननी
उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है और कांग्रेसी एवं भ्रष्टाचार का गहरा रिश्ता है. तुलनात्मक बीजेपी एक ईमानदार नेतृत्व वाला राजनीतिक दल है. कोविड-19 संकटकाल में केवल बीजेपी एकमात्र राजनीतिक दल है, जिसने सड़क पर उतर कर काम किया. अन्य किसी भी राजनीतिक दल ने कोविड-19 के समय काम नहीं किया. भाजपा अपनी बैठकों को लेकर एक शेड्यूल तैयार करेगी, जिसमें बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक माह में एक बार और इसी प्रकार जिला और मंडल बैठकों का भी शेड्यूल तैयार किया जाएगा.
मन की बात को बूथ स्तर पर सुना जाएगा
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर पर सुना जाएगा और बीजेपी के 6 मुख्य कार्यक्रम बूथ स्तर पर बनाए जाएंगे. कार्यक्रम में प्रदेश, जिला, मंडल और बूथ के सभी पदाधिकारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने सभी पूर्व कार्यकर्ताओं को वर्चुअल बैठकों में जोड़कर सम्मानित भी करेगी, जिसमें 70 वर्ष से ऊपर आयु वाले कार्यकर्ता, पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद होंगे.