शिमला: हिमाचल प्रदेश से बीजेपी की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार डॉ. सिकंदर (rajya sabha candidate dr sikander kumar) आज नामांकन दाखिल (dr sikander kumar will file nomination today ) करेंगे. इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, कैबिनेट मंत्री और बीजेपी विधायक मौजूद रहेंगे. डॉक्टर सिकंदर कुमार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. वह लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं. डॉ. सिकंदर मूल रूप से हमीरपुर जिला से संबंध रखते हैं.
राष्ट्रपति के बेहद करीबी माने जाते हैं डॉ. सिकंदर: डॉ. सिकंदर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बेहद करीबी समझा जाता है. जानकारों के अनुसार डॉ. सिकंदर जितनी बार भी दिल्ली जाते हैं हमेशा राष्ट्रपति निवास जाना होता है. ऐसे में समझा जा रहा है कि उनको राज्यसभा भेजने के पीछे राष्ट्रपति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इसके अलावा उनके वीसी (hpu vc dr sikander kumar ) रहते हुए प्रदेश विश्वविद्यालय में भर्तियों का मामला भी काफी चर्चा में रहा है.
विधानसभा में विपक्ष ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में भर्तियों के मामले पर प्रदेश सरकार को खूब घेरा था. नेता प्रतिपक्ष सहित विपक्ष के विधायकों ने भर्तियों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि सभी वर्तमान कार्यकाल में सभी भर्तियां एक विशेष संगठन से जुड़े हुए लोगों की हो रही हैं. भाजपा हिमाचल से पहली बार किसी दलित चेहरे को राज्यसभा भेज रही है, इसका पार्टी को आने वाले चुनावों में कितना लाभ मिलेगा यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन वर्तमान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी अनुसूचित वर्ग से ही आते हैं.
ये भी पढ़ें: डॉ. सिकंदर कुमार जाएंगे हिमाचल से राज्यसभा, राष्ट्रपति के माने जाते हैं करीबी