ETV Bharat / city

पार्टी में घमासान पर बोले रणधीर शर्मा- BJP अनुशासित पार्टी, उम्मीदवार तय होने पर सभी होंगे एकजुट

हिमाचल में होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. बीजेपी में चल रही खींचतान को लेकर ईटीवी भारत ने हिमाचल बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी अनुशासित पार्टी है. जैसे ही उपचुनाव के लिए कैंडिडेट का नाम फाइनल हो जाएगा, सभी शांत हो जाएंगे.

bjp-chief-spokesperson-randhir-sharma-on-by-election-in-himachal-pradesh
फोटो.
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 7:00 PM IST

शिमला: प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. भाजपा में अर्की और फतेहपुर में मचे घमासान पर बोलते हुए भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है और जैसे ही टिकट तय हो जाएंगे वैसे ही सभी शांत हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि जहां जीतने की संभावना अधिक होती हैं, वहां स्वभाविक रूप से उम्मीदवार भी अधिक हो जाते हैं.

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और इस पार्टी के देश और प्रदेश में हर सीट को जीतने की संभावना है. इसलिए जिस पार्टी के उम्मीदवारों को जीत की संभावना ज्यादा होती है. वहां उम्मीदवारों की संख्या भी अधिक होती है. इन उपचुनावों में जिस प्रकार से टिकट के लिए नेता पार्टी की तरफ आ रहे हैं. यह उप चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत का संकेत है.

वीडियो.

रणधीर शर्मा ने कहा कि यह ठीक है कि मीडिया में बयानबाजी आने से ऐसा लगता है कि भाजपा में गुटबाजी है, लेकिन भाजपा बड़ी पार्टी होने के साथ ही अनुशासन वाली पार्टी भी है. इसलिए उम्मीदवार का फैसला होने के बाद सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उनसे मिली बनाने का कार्य करेंगे और भाजपा उप चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी.

उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व सभी विषयों को ध्यान में रखकर टिकट देने का फैसला करता है. जिस व्यक्ति को टिकट नहीं मिलता उस व्यक्ति को ऐसा जरूर लगता है कि मेरे साथ अन्याय हुआ है. लेकिन पार्टी नेतृत्व जीत की संभावना और पार्टी के प्रति समर्पण जैसे अनेक विषयों को ध्यान में रखकर ही टिकट फाइनल करता है. इस बार भी ऐसा ही किया जाएगा. यह बात सही है कि जब तक टिकट फाइनल नहीं हुआ तब तक ऐसे ही कई दावेदार सामने आते रहेंगे, लेकिन जैसे ही टिकट फाइनल होगा सभी उसी व्यक्ति को जीत दिलवाने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें: पेगासस जासूसी मामला: कांग्रेस का राजभवन के बाहर प्रदर्शन, SC के जज से जांच की मांग

महंगाई के मुद्दे पर बोलते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कार्यकाल में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. वैश्विक महामारी होने के कारण पेट्रोल डीजल की कीमतें जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय होती हैं उनमें में भी इजाफा देखा जा रहा है. वर्तमान केंद्र सरकार मंहगाई को कम करने का प्रयास कर रही है. हिमाचल सरकार भी लगातार कोशिश कर रही है कि सिविल सप्लाई के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाए तथा उनकी कीमतें नियंत्रण में रहे. आने वाले समय में उम्मीद की जा सकती है कि महंगाई को नियंत्रित करने में सरकार सफल हो जाएगी.

वहीं, पेगासस के मुद्दे पर रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों के पास केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कुछ भी नहीं है. इसलिए फोन टैपिंग जैसी विषयों को उठा रहे हैं, क्योंकि मोदी सरकार ने 7 साल में जिस तरह देश हित और जनहित में काम कर लोकप्रियता हासिल की है. उससे विपक्षी दलों की जमीन खिसक गई है. सरकार चाहती है कि सदन में जनहित के मुद्दों की चर्चा हो, लेकिन विपक्ष ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार के मुद्दे और धरने पर बैठे हैं कर रही है.

ये भी पढ़ें: टूरिस्ट अब ट्री हाउस का ले पाएंगे मजा, कारोबारियों ने पर्यटकों को लुभाने के लिए शुरू की अनूठी पहल

शिमला: प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. भाजपा में अर्की और फतेहपुर में मचे घमासान पर बोलते हुए भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है और जैसे ही टिकट तय हो जाएंगे वैसे ही सभी शांत हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि जहां जीतने की संभावना अधिक होती हैं, वहां स्वभाविक रूप से उम्मीदवार भी अधिक हो जाते हैं.

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और इस पार्टी के देश और प्रदेश में हर सीट को जीतने की संभावना है. इसलिए जिस पार्टी के उम्मीदवारों को जीत की संभावना ज्यादा होती है. वहां उम्मीदवारों की संख्या भी अधिक होती है. इन उपचुनावों में जिस प्रकार से टिकट के लिए नेता पार्टी की तरफ आ रहे हैं. यह उप चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत का संकेत है.

वीडियो.

रणधीर शर्मा ने कहा कि यह ठीक है कि मीडिया में बयानबाजी आने से ऐसा लगता है कि भाजपा में गुटबाजी है, लेकिन भाजपा बड़ी पार्टी होने के साथ ही अनुशासन वाली पार्टी भी है. इसलिए उम्मीदवार का फैसला होने के बाद सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उनसे मिली बनाने का कार्य करेंगे और भाजपा उप चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी.

उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व सभी विषयों को ध्यान में रखकर टिकट देने का फैसला करता है. जिस व्यक्ति को टिकट नहीं मिलता उस व्यक्ति को ऐसा जरूर लगता है कि मेरे साथ अन्याय हुआ है. लेकिन पार्टी नेतृत्व जीत की संभावना और पार्टी के प्रति समर्पण जैसे अनेक विषयों को ध्यान में रखकर ही टिकट फाइनल करता है. इस बार भी ऐसा ही किया जाएगा. यह बात सही है कि जब तक टिकट फाइनल नहीं हुआ तब तक ऐसे ही कई दावेदार सामने आते रहेंगे, लेकिन जैसे ही टिकट फाइनल होगा सभी उसी व्यक्ति को जीत दिलवाने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें: पेगासस जासूसी मामला: कांग्रेस का राजभवन के बाहर प्रदर्शन, SC के जज से जांच की मांग

महंगाई के मुद्दे पर बोलते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कार्यकाल में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. वैश्विक महामारी होने के कारण पेट्रोल डीजल की कीमतें जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय होती हैं उनमें में भी इजाफा देखा जा रहा है. वर्तमान केंद्र सरकार मंहगाई को कम करने का प्रयास कर रही है. हिमाचल सरकार भी लगातार कोशिश कर रही है कि सिविल सप्लाई के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाए तथा उनकी कीमतें नियंत्रण में रहे. आने वाले समय में उम्मीद की जा सकती है कि महंगाई को नियंत्रित करने में सरकार सफल हो जाएगी.

वहीं, पेगासस के मुद्दे पर रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों के पास केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कुछ भी नहीं है. इसलिए फोन टैपिंग जैसी विषयों को उठा रहे हैं, क्योंकि मोदी सरकार ने 7 साल में जिस तरह देश हित और जनहित में काम कर लोकप्रियता हासिल की है. उससे विपक्षी दलों की जमीन खिसक गई है. सरकार चाहती है कि सदन में जनहित के मुद्दों की चर्चा हो, लेकिन विपक्ष ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार के मुद्दे और धरने पर बैठे हैं कर रही है.

ये भी पढ़ें: टूरिस्ट अब ट्री हाउस का ले पाएंगे मजा, कारोबारियों ने पर्यटकों को लुभाने के लिए शुरू की अनूठी पहल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.