ETV Bharat / city

विजन डॉक्यूमेंट को लेकर भाजपा ने 21 उप समितियां घोषित की, इन्हें मिली जगह - भाजपा ने 21 उप समितियां घोषित की

हिमाचल चुनावों को लेकर भाजपा ने (Himachal Assembly Election 2022) विजन डॉक्यूमेंट बनाना शुरू कर दिया है. सांसद और पूर्व वीसी सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में बनने वाले इस डॉक्यूमेंट के लिए सोमवार को कमेटी गठित (BJP announced 21 sub committees )कर दी गई.

उप समितियों की घोषित
उप समितियों की घोषित
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 8:51 AM IST

शिमला: हिमाचल चुनावों को लेकर भाजपा ने विजन डॉक्यूमेंट बनाना शुरू (Himachal BJP Vision Document) कर दिया है. सांसद और पूर्व वीसी सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में बनने वाले इस डॉक्यूमेंट के लिए सोमवार को कमेटी गठित कर दी (Himachal Assembly Election 2022) गई. इससे पहले सिंकदर कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से हमीरपुर में मुलाकात की.भाजपा के दृष्टि पत्र समिति के अध्यक्ष प्रो. डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि हमने विजन दृष्टि पत्र की 21 उप समितियों की घोषणा (BJP announced 21 sub committees )की है. उन्होंने कहा कि विजन दस्तावेज का पहला मसौदा 20 सितंबर को जमा किया जाएगा.अगली बैठक 21 सितंबर को होगी.

उप समितियां में इन्हें मिली जगह: भाषा, संस्कृति और धर्म समिति के सदस्य के आर भारती, जे एस राणा, बिहारी लाल शर्मा, कुलदीप चंद अग्निहोत्री और गणेश दत्त होंगे. वहीं, कृषि, ग्रामीण विकास और आईपीएच समिति के सदस्य मंत्री मोहिंदर सिंह ठाकुर, वीरेंद्र कंवर, केआर भारती, चंद्र मोहन ठाकुर, खुशी राम बलनाथ, चेतन बरागटा और बिहारी लाल शर्मा रहेंगे. युवा एवं खेलकूद, रोजगार समिति सदस्य उमेश दत्त, सुरेंद्र ठाकुर, नवीन शर्मा, मुनीश शर्मा और नरेंद्र अत्री होंगे. स्वास्थ्य एवं ड्रग नियंत्रण समिति सदस्य मंत्री डॉ .राजीव सैजल, रणधीर शर्मा, संजय सूद, प्रोफेसर रविंदर ठाकुर, बिहारी लाल शर्मा, गुरमीत सिंह. पारदर्शी प्रशासन समिति सदस्य केआर भारती, जेएस राणा, रमेश चौधरी, चंद्र मोहन ठाकुर, खुशी राम बलनाथ, गणेश दत्त और बिहारी लाल शर्मा, बिजली एवं ऊर्जा सदस्य मंत्री सुख राम चौधरी रहेंगे.

डेयरी और पशुपालन समिति: डेयरी और पशुपालन समिति सदस्य चंद्र मोहन ठाकुर, खुशी राम बालनाथ और चेतन बरागटा, परिवहन, श्रम रोजगार, उद्योग, वाणिज्य एवं व्यापार समिति मंत्री बिक्रम ठाकुर, वीरेंद्र कंवर, इसी तरह गुणवत्ता शिक्षा समिति की अध्यक्षता मंत्री गोविंद ठाकुर, रविंदर ठाकुर, सीएल गुप्ता, प्रो .अरविंद कालिया, प्रो. मनोज शर्मा, प्रो .अरविंद भट्ट, प्रो. पान सिंह, प्रो. कुलदीप अग्निहोत्री, प्रो. एन के शारदा, प्रो. वी पी शर्मा, प्रो .प्रियंका वैद्य, प्रो. संजीव कुमार, प्रो .तनुज पंडित और प्रो राहुल पराशर रहेंगे.

पर्यटन सदस्य समिति: पर्यटन सदस्य समिति केआर भारती, जेएस राणा रशीमधर सूद, डेज़ी ठाकुर और प्रो. चंदर मोहन. सामाजिक सुरक्षा समिति की अध्यक्षता मंत्री डॉ. राजीव सैजल, मंत्री सरवीन चौधरी करेंगे.महिला एवं बाल विकास समिति का नेतृत्व सुरेंद्र ठाकुर, डेजी ठाकुर और अन्य करेंगे.एससी, एसटी, ओबीसी कल्याण की अध्यक्षता मंत्री डॉ .राजीव सैजल, मंत्री रामलाल मारकंडा और अन्य करेंगे.

पर्यावरण समिति की अध्यक्षता मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे. कर्मचारी कल्याण केआर भारती, जेएस राणा, घनश्याम शर्मा, पुरुषोत्तम गुलेरिया. स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व सैनिक स्मैती ब्रिगेडियर कुशल ठाकुर, कर्नल इंदर सिंह, पवन चौधरी और विक्रम जरियाल रहेंगे.
पंचायती राज समिति: मंत्री वीरेंद्र कंवर, पुनर्वास मुआवजा सदस्य रणधीर शर्मा, अर्जुन ठाकुर, सुभाष ठाकुर, जेआर कटवाल, डॉ सतीश शर्मा, शहरी विकास समिति सदस्य सुरेश भारद्वाज, सुरेंद्र ठाकुर, जेएस राणा और केआर भारती.रहेंगे. खेल और ड्रग्स समिति के सदस्य उमेश दत्त, पत्रकार समिति सदस्य मोहिंदर धर्मानी और टीम रहेगी. इंफ्रास्ट्रक्चर- सड़क और रोपवे, हेली टैक्सी समिति सदस्य सुरेश भारद्वाज, कानून व्यवस्था के सदस्य प्रदीप सतपाल, केआर भारती, जेएस राणा और सुरेंद्र गंगरोक्ता रहेंगे.

शिमला: हिमाचल चुनावों को लेकर भाजपा ने विजन डॉक्यूमेंट बनाना शुरू (Himachal BJP Vision Document) कर दिया है. सांसद और पूर्व वीसी सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में बनने वाले इस डॉक्यूमेंट के लिए सोमवार को कमेटी गठित कर दी (Himachal Assembly Election 2022) गई. इससे पहले सिंकदर कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से हमीरपुर में मुलाकात की.भाजपा के दृष्टि पत्र समिति के अध्यक्ष प्रो. डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि हमने विजन दृष्टि पत्र की 21 उप समितियों की घोषणा (BJP announced 21 sub committees )की है. उन्होंने कहा कि विजन दस्तावेज का पहला मसौदा 20 सितंबर को जमा किया जाएगा.अगली बैठक 21 सितंबर को होगी.

उप समितियां में इन्हें मिली जगह: भाषा, संस्कृति और धर्म समिति के सदस्य के आर भारती, जे एस राणा, बिहारी लाल शर्मा, कुलदीप चंद अग्निहोत्री और गणेश दत्त होंगे. वहीं, कृषि, ग्रामीण विकास और आईपीएच समिति के सदस्य मंत्री मोहिंदर सिंह ठाकुर, वीरेंद्र कंवर, केआर भारती, चंद्र मोहन ठाकुर, खुशी राम बलनाथ, चेतन बरागटा और बिहारी लाल शर्मा रहेंगे. युवा एवं खेलकूद, रोजगार समिति सदस्य उमेश दत्त, सुरेंद्र ठाकुर, नवीन शर्मा, मुनीश शर्मा और नरेंद्र अत्री होंगे. स्वास्थ्य एवं ड्रग नियंत्रण समिति सदस्य मंत्री डॉ .राजीव सैजल, रणधीर शर्मा, संजय सूद, प्रोफेसर रविंदर ठाकुर, बिहारी लाल शर्मा, गुरमीत सिंह. पारदर्शी प्रशासन समिति सदस्य केआर भारती, जेएस राणा, रमेश चौधरी, चंद्र मोहन ठाकुर, खुशी राम बलनाथ, गणेश दत्त और बिहारी लाल शर्मा, बिजली एवं ऊर्जा सदस्य मंत्री सुख राम चौधरी रहेंगे.

डेयरी और पशुपालन समिति: डेयरी और पशुपालन समिति सदस्य चंद्र मोहन ठाकुर, खुशी राम बालनाथ और चेतन बरागटा, परिवहन, श्रम रोजगार, उद्योग, वाणिज्य एवं व्यापार समिति मंत्री बिक्रम ठाकुर, वीरेंद्र कंवर, इसी तरह गुणवत्ता शिक्षा समिति की अध्यक्षता मंत्री गोविंद ठाकुर, रविंदर ठाकुर, सीएल गुप्ता, प्रो .अरविंद कालिया, प्रो. मनोज शर्मा, प्रो .अरविंद भट्ट, प्रो. पान सिंह, प्रो. कुलदीप अग्निहोत्री, प्रो. एन के शारदा, प्रो. वी पी शर्मा, प्रो .प्रियंका वैद्य, प्रो. संजीव कुमार, प्रो .तनुज पंडित और प्रो राहुल पराशर रहेंगे.

पर्यटन सदस्य समिति: पर्यटन सदस्य समिति केआर भारती, जेएस राणा रशीमधर सूद, डेज़ी ठाकुर और प्रो. चंदर मोहन. सामाजिक सुरक्षा समिति की अध्यक्षता मंत्री डॉ. राजीव सैजल, मंत्री सरवीन चौधरी करेंगे.महिला एवं बाल विकास समिति का नेतृत्व सुरेंद्र ठाकुर, डेजी ठाकुर और अन्य करेंगे.एससी, एसटी, ओबीसी कल्याण की अध्यक्षता मंत्री डॉ .राजीव सैजल, मंत्री रामलाल मारकंडा और अन्य करेंगे.

पर्यावरण समिति की अध्यक्षता मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे. कर्मचारी कल्याण केआर भारती, जेएस राणा, घनश्याम शर्मा, पुरुषोत्तम गुलेरिया. स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व सैनिक स्मैती ब्रिगेडियर कुशल ठाकुर, कर्नल इंदर सिंह, पवन चौधरी और विक्रम जरियाल रहेंगे.
पंचायती राज समिति: मंत्री वीरेंद्र कंवर, पुनर्वास मुआवजा सदस्य रणधीर शर्मा, अर्जुन ठाकुर, सुभाष ठाकुर, जेआर कटवाल, डॉ सतीश शर्मा, शहरी विकास समिति सदस्य सुरेश भारद्वाज, सुरेंद्र ठाकुर, जेएस राणा और केआर भारती.रहेंगे. खेल और ड्रग्स समिति के सदस्य उमेश दत्त, पत्रकार समिति सदस्य मोहिंदर धर्मानी और टीम रहेगी. इंफ्रास्ट्रक्चर- सड़क और रोपवे, हेली टैक्सी समिति सदस्य सुरेश भारद्वाज, कानून व्यवस्था के सदस्य प्रदीप सतपाल, केआर भारती, जेएस राणा और सुरेंद्र गंगरोक्ता रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.