गृह जिला मंडी के दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर
सीएम जयराम ठाकुर आज से तीन दिवसीय मंडी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर करोड़ों रुपये के विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
![जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश(फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12594796_c.jpg)
मंडी में कांग्रेस की प्रेस वार्ता
मंडी में आज कांग्रेस करेगी प्रेस वार्ता. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव आशा कुमारी और पूर्व मंत्री गंगूराम मुसाफिर मौजूद रहेंगे.
![मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष, हिमाचल प्रदेश (फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12594796_b.jpg)
भारी बारिश को लेकर अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
![मौसम का हाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12594796_a.jpg)
मनी लॉन्ड्रिंग केस: आज ED की तरफ से रखा जाएगा पक्ष
राजस्थान उच्च न्यायालय में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट से जुड़े मामले में दायर याचिका पर 27 जुलाई को याचिकाकर्ताओं की ओर से मेरिट पर बहस पूरी की गई. समय कम होने के कारण सुनवाई अधूरी रही. आज ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल राजदीपक रस्तोगी अपना पक्ष रखेंगे.
![रॉबर्ट वाड्रा(फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12594796_d.jpg)
पेगासस फोन टैपिंग आरोपों पर संसदीय समिति आज कर सकती है पूछताछ
कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व वाली सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से जुड़ी संसदीय समिति पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल करते हुए फोन टैपिंग करने के आरोपों पर आज गृह मंत्रालय सहित अन्य सरकारी अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है.
![शशि थरूर, कांग्रेस सांसद(फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12594796_e.jpg)
येदियुरप्पा के करीबी बोम्मई होंगे कर्नाटक के नए CM, आज लेंगे शपथ
कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री (Karnataka CM) बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) होंगे. भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने इसकी औपचारिक घोषणा की. सीएम येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बोम्मई को सीएम (Karnataka CM Basavaraj Bommai) चुना गया है. बोम्मई का शपथ ग्रहण आज शाम राजभवन में होगा.
![बोम्मई होंगे कर्नाटक के नए सीएम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12594796_f.jpg)
अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन का भारत दौरा
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं. ब्लिंकन आज विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे. ब्लिंकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे.
![एंटनी जे ब्लिंकन, अमेरिकी विदेश मंत्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12594796_g.jpg)
दिल्ली में तृणमूल सांसदों के साथ बैठक करेंगी ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) से मुलाकात की. आज यानी 28 जुलाई को ममता बनर्जी टीएमसी सांसदों से मुलाकात करेंगी.
![ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल(फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12594796_j.jpg)
दिल्ली पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभालेंगे राकेश अस्थाना
1984 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर बनाया गया है. इस बाबत गृह मंत्रालय से आदेश भी जारी हो गया है. आज राकेश अस्थाना चार्ज संभालेंगे.
![राकेश अस्थाना(फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12594796_i.jpg)
Tokyo Olympics 2020: आज भारत का शेड्यूल
टोक्यो ओलंपिक के पांचवें दिन भी भारत की झोली में दूसरा पदक नहीं आया. अब तक देश को केवल मीराबाई चानू ने रजत पदक दिलाया है. ओलंपिक के छठवें दिन आज पीवी सिंधू और दीपिका कुमारी एकल स्पर्धाओं में भाग लेंगी.
![टोक्यो ओलंपिक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12594796_h.jpg)
ये भी पढ़ें: बरसात में खतरनाक हो जाते हैं पहाड़ और नदी-नाले, 2014 में उफनती सतलुज में समा गए थे हैदराबाद के 24 छात्र