ETV Bharat / city

भारतीय किसान यूनियन का 'नो वोट फॉर बीजेपी' अभियान, केंद्र और राज्य सरकार को घेरा - शिमला के ताजा समाचार

प्रदेश में उपचुनाव के पहले भाजपा के सामने एक संकट और खड़ा हो गया है. भारतीय किसान यूनियन ने ऐलान कर दिया है कि वह नो वोट फॉर बीजेपी अभियान चलाकर लोगों से वोट नहीं देने का आग्रह करेगी. यह अभियान 2022 के विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा, ताकि भाजपा दोबारा सत्ता में नहीं आ सके.

किसान यूनियन
किसान यूनियन
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 4:25 PM IST

शिमला: लंबे समय से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों ने अब 'नो वोट फॉर बीजेपी' अभियान चलाने की शुरुआत की है, ताकि बीजेपी की सरकार को आने वाले चुनावों में केंद्र व प्रदेश से सत्ता से बाहर किया जा सके. भारतीय किसान यूनियन प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करने का भी निर्णय लिया है.

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनेंद्र सिंह नौटी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों पर तीन काले कानून थोप कर छलावा किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन पूरे देश में 'नो वोट फोर बीजेपी' अभियान चलाएगी.

वीडियो

हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में भी यह अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों के हित में पिछले 9 महीनों से संघर्ष कर रही है, लेकिन बीजेपी सरकार किसानों की मांगों को अनसुना कर रही है. भारतीय किसान यूनियन बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रचार करेगी. प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी को इसका ट्रेलर दिखाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सेब बागवान को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. अडानी के मार्केट में आने से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. नौटी ने कहा कि सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. 2022 में भी सरकार का विरोध करेंगे और यह सिलसिला 2024 तक चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें: सरकार ने डिपुओं में मिलने वाले खाद्य तेल पर बढ़ाई सब्सिडी, CM बोले: लाखों लोगों को होगा फायदा

शिमला: लंबे समय से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों ने अब 'नो वोट फॉर बीजेपी' अभियान चलाने की शुरुआत की है, ताकि बीजेपी की सरकार को आने वाले चुनावों में केंद्र व प्रदेश से सत्ता से बाहर किया जा सके. भारतीय किसान यूनियन प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करने का भी निर्णय लिया है.

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनेंद्र सिंह नौटी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों पर तीन काले कानून थोप कर छलावा किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन पूरे देश में 'नो वोट फोर बीजेपी' अभियान चलाएगी.

वीडियो

हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में भी यह अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों के हित में पिछले 9 महीनों से संघर्ष कर रही है, लेकिन बीजेपी सरकार किसानों की मांगों को अनसुना कर रही है. भारतीय किसान यूनियन बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रचार करेगी. प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी को इसका ट्रेलर दिखाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सेब बागवान को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. अडानी के मार्केट में आने से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. नौटी ने कहा कि सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. 2022 में भी सरकार का विरोध करेंगे और यह सिलसिला 2024 तक चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें: सरकार ने डिपुओं में मिलने वाले खाद्य तेल पर बढ़ाई सब्सिडी, CM बोले: लाखों लोगों को होगा फायदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.