मंडी: मंडी जिले की सरकाघाट बार एसोसिएशन (Sarkaghat Bar Association) अपनी बार के सदस्य अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा पर हुए जानलेवा हमले को लेकर न सिर्फ उग्र हो गई है, बल्कि हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दे डाली है.
सोमावार को बार एसोसिएशन सरकाघाट की एक बैठक अध्यक्ष भूप सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि बार सदस्य अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा पर जो हमला हुआ है, उसके जिम्मेदार लोगों पर धारा 307 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा मेडिकल कॉलेज नेरचौक (Medical College Nerchok) में उपचाराधीन हैं और उनकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है. वहीं, बार अध्यक्ष एडवोकेट भूप सिंह ठाकुर ने कहा कि अधिवक्ता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लड़ा था और केस जीता था. जिसकी खुन्नस के चलते उन पर जानलेवा हमला (Attack on Advocate Manohar Lal Sharma) किया गया.
वहीं, चीफ जस्टिस शिमला, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, डीजीपी, एसडीएम और डीएसपी को भेजे ज्ञापन में बार सदस्यों ने कहा कि अगर पुलिस ने जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू नहीं की, तो बार एसोसिएशन हड़ताल पर जाने को मजबूर होगी.
ये भी पढ़ें: नाहन में सड़कों की दिशा में कांग्रेस के नुकसान की बीजेपी सरकार कर रही भरपाई : डॉ. बिंदल