शिमला: हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजभवन में आयोजित होने वाला ‘ऐट होम’ कार्यक्रम इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस बारे में जानकारी दी.
राज्यपाल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज भवन में होने वाले ‘ऐट होम’ कार्यक्रम की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है और देश में भी इससे ग्रसित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेश के लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कर रहें हैं और ये सभी की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण भी है. राज्यपाल ने सभी से शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने और साबुन से हाथ धोने की अपील की और इसे आदत बनाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत ये निर्णय लिया गया है और ये निर्णय राज भवन के खर्च कम करने में भी मददगार सिद्ध होगा.
गौरतलब है कि हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश रारजभवन में ऐट होम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत सभी गणमान्य लोग पहुंचते है. मगर इस बार कोरोना महामारी के चलते कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.