ETV Bharat / city

थप्पड़ कांड: सीएम की सुरक्षा में बृजेश सूद फिर से तैनात, SP गौरव सिंह को लेकर अटकलें - भुंतर हवाई अड्डा

एएसपी बृजेश सूद को फिर से मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रभारी तैनात कर दिया गया है. मुख्यसचिव अनिल कुमार खाची ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं. अब अटकलें लगाई जा रही है कि एसपी गौरव सिंह को भी क्लीन चिट दी जा सकती है. कुल्लू थप्पड़ कांड के बाद बृजेश सूद को पुलिस हेडक्वार्टर अटैच किया गया था.

आदेश जारी
आदेश जारी
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 1:30 PM IST

शिमला: कुल्लू थप्पड़ कांड के बाद पुलिस हेडक्वार्टर अटैच किए गए पुलिस अधिकारी एएसपी बृजेश सूद को फिर से मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रभारी तैनात कर दिया गया है. वर्तमान में एएसपी पुनीत रघु मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रभारी का दायित्व संभाल रहे थे. मुख्यसचिव अनिल कुमार खाची ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं.

कुल्लू थप्पड़ कांड के बाद बृजेश सूद ने बयान में इस बात पर जोर दिया है कि जब उनकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की सुरक्षा है तो उनके वाहन को सीएम की गाड़ी से अलग कैसे रखा जा सकता है. अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि एसपी गौरव सिंह को भी क्लीन चिट दी जा सकती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस बारे में बयान दे चुके हैं कि मामले को दिल्ली तक ले जाने की जरूरत नहीं है.

क्या था मामला?

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम जयराम के कुल्लू दौरे के दौरान आपस में पुलिस अफसर उलझ गए थे. एसपी कुल्लू और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा अधिकारी के बीच झड़प हुई थी. भुंतर हवाई अड्डे पर नितिन गडकरी की गाड़ी रोकने को लेकर सीएम के सुरक्षा अधिकारी और एसपी कुल्लू के बीच कहासुनी हुई. एसपी ने गुस्से में आकर सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने भी एसपी को घेरकर लातें मारीं.

दरअसल फोरलेन प्रभावित किसान संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर भुंतर एयरपोर्ट के बाहर नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे थे. इसी बीच नितिन गडकरी ने लोगों को देखकर अपनी गाड़ी रोक दी. नितिन गडकरी का काफिला रुकते ही सिक्योरिटी में तैनात अधिकारी और एसपी कुल्लू के बीच कहासुनी हो गई. इसी बीच एसपी ने सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ रसीद कर दिया.

ये भी पढ़ें: HMO के समर्थन में सीनियर डॉक्टर्स की हड़ताल, प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेजों में दिखा असर

शिमला: कुल्लू थप्पड़ कांड के बाद पुलिस हेडक्वार्टर अटैच किए गए पुलिस अधिकारी एएसपी बृजेश सूद को फिर से मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रभारी तैनात कर दिया गया है. वर्तमान में एएसपी पुनीत रघु मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रभारी का दायित्व संभाल रहे थे. मुख्यसचिव अनिल कुमार खाची ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं.

कुल्लू थप्पड़ कांड के बाद बृजेश सूद ने बयान में इस बात पर जोर दिया है कि जब उनकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की सुरक्षा है तो उनके वाहन को सीएम की गाड़ी से अलग कैसे रखा जा सकता है. अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि एसपी गौरव सिंह को भी क्लीन चिट दी जा सकती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस बारे में बयान दे चुके हैं कि मामले को दिल्ली तक ले जाने की जरूरत नहीं है.

क्या था मामला?

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम जयराम के कुल्लू दौरे के दौरान आपस में पुलिस अफसर उलझ गए थे. एसपी कुल्लू और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा अधिकारी के बीच झड़प हुई थी. भुंतर हवाई अड्डे पर नितिन गडकरी की गाड़ी रोकने को लेकर सीएम के सुरक्षा अधिकारी और एसपी कुल्लू के बीच कहासुनी हुई. एसपी ने गुस्से में आकर सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने भी एसपी को घेरकर लातें मारीं.

दरअसल फोरलेन प्रभावित किसान संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर भुंतर एयरपोर्ट के बाहर नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे थे. इसी बीच नितिन गडकरी ने लोगों को देखकर अपनी गाड़ी रोक दी. नितिन गडकरी का काफिला रुकते ही सिक्योरिटी में तैनात अधिकारी और एसपी कुल्लू के बीच कहासुनी हो गई. इसी बीच एसपी ने सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ रसीद कर दिया.

ये भी पढ़ें: HMO के समर्थन में सीनियर डॉक्टर्स की हड़ताल, प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेजों में दिखा असर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.