शिमला: जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है. आए दिन नशा तस्कर धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं. शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान जारी रखा है. बीती रविवार की देर रात को भी शिमला पुलिस ने एक युवक को चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. (Arrested with chitta in Shimla)
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-4 न्यू शिमला में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा है. ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त युवक से पूछताछ शुरू की. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 3.76 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई. (Chitta recovered in Shimla)
आरोपी की पहचान कमल किशोर पुत्र बाबू राम ठाकुर गांव पनेया पोस्ट ऑफिस पवाबो तहसील और जिला शिमला के तौर पर हुई है. वर्तमान में यह आरोपी ए/पी ब्लॉक नंबर 50, फ्लैट नंबर 770, सेक्टर 4 न्यू शिमला में रहता है. हेड कांस्टेबल ऋचा को मामले की जांच सौंपी गई है. (Chitta caught in Shimla)
मामला FIR नंबर 66/22, IPC की धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. आरोपी को आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी. इसके अलावा पुलिस पूछताछ कर रही है कि उक्त आरोपी इस नशे के सामान को कहां ले जाने के लिए जा रहा था. एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि पुलिस ने चिट्टा के साथ एक को पकड़ा है मामले की जांच कर रहे है.