शिमला:हिमाचल में सेब सीजन लगभग खत्म हो चुका है, हलांकि किन्नौर के कुछ इलाकों में सेब सीजन अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन ऊपरी शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग में सेब के लिए स्थापित किए गए सेब नियंत्रण केंद्र को सरकार ने बंद कर दिया है.
राष्ट्रीय राजमार्ग-5 से फागु और नैना सेब नियंत्रण केंद्र से इस बार सेब की 2 करोड़ 12 लाख 56 हजार 809 पेटियां देश की विभिन्न मंडियों में भेजी गई हैं. सेब नियंत्रण कक्ष फागु से 1 करोड़ 40 लाख 71 हजार 449 सेब की पेटियां, जबकि नैना से 71 लाख 85 हजार 360 पेटियां मंडियों तक पहुंचाई गई हैं.
एसडीएम ठियोग कृष कुमार ने बताया कि पिछली साल 1 करोड़ 51 लाख 61 हजार 185 पेटियां फागु और नैना कंट्रोल रूम से मंडियों में भेजी गई है, लेकिन इस बार सेब की पैदावार अधिक हुई थी. उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष से जो भी गाड़ी सेब लेकर निकली है, उसकी पूरी तरह से चेकिंग की गई है.
बता दें कि सेब सीजन दौरान 15 जुलाई से 1 नवंबर तक खुला रहता है. इसी बीच ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी सेब की पेटियों की गिनती करते हैं.