शिमला: सांसद अनुराग ठाकुर ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को उनके 86वें जन्मदिन पर बधाई दी है. सांसद ने ट्वीट कर वीरभद्र सिंह के स्वस्थ रहने की कामना की है.
हिमाचल की राजनीति का जिक्र वीरभद्र सिंह के बिना अधूरा माना जाएगा. छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह इस उम्र में भी जोश के साथ राजनीति में सक्रिय हैं, जिसका श्रेय वो हिमाचल की जनता को देते हैं. लोकसभा व विधानसभा चुनाव में करीब-करीब अपराजेय रहे वीरभद्र सिंह छह बार सीएम बनने के अलावा आठ विधानसभा चुनाव जीते हैं.
-
Birthday Wishes to Fmr CM of Himachal Pradesh Sh @virbhadrasingh Ji.
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) June 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
I wish you good health and happiness. pic.twitter.com/gO8axpa2OK
">Birthday Wishes to Fmr CM of Himachal Pradesh Sh @virbhadrasingh Ji.
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) June 23, 2019
I wish you good health and happiness. pic.twitter.com/gO8axpa2OKBirthday Wishes to Fmr CM of Himachal Pradesh Sh @virbhadrasingh Ji.
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) June 23, 2019
I wish you good health and happiness. pic.twitter.com/gO8axpa2OK
वीरभद्र सिंह केंद्र में मंत्री भी रहे हैं. संगठन में सक्रिय रहते हुए वो चार दफा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. इस समय बेशक अपने राजनीतिक जीवन की ढलान पर वे कानूनी मामलों में उलझे हैं, लेकिन वे खुद को फाइटर मानते हैं और दावा करते हैं कि उनके खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध के चलते बनाए गए मामलों से वो मजबूत हो गए हैं.