ETV Bharat / city

रिकांगपिओ में बेसहारा पशुओं को ठंड से मिलेगी निजात! जल्द भेजे जाएंगे वांगतू पशुशाला

रिकांगपिओ में इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है जिस वजह से बेसहारा पशुओं को ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है. इन पशुओं को ना तो खाने के लिए कुछ मिल रहा है और ना ही पीने का पानी मिल रहा है.

Animals roaming on road Reckongpeo
रिकांगपिओ में बेसहारा पशु
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 5:05 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है जिस वजह से बेसहारा पशुओं को ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने अपने पशुओं को घर से बेघर कर दिया है जिसके कारण बेसहारा पशुओं को अब सर्दियों में ठंड में खाने के लिए और पीने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है.

वहीं, एसडीएम कल्पा अवनिंद्र शर्मा ने कहा कि रिकांगपिओ में 40 से 50 के बीच बेसहारा पशु घूम रहे है. पशु रात भर सड़कों पर घूम रहे है और इन्हें खाने को चारा भी नहीं मिल रहा है. रात को कई पशु वाहनों की चपेट में आ जाते है जिस कारण पशु मर जाते है. इसके साथ ही वाहन चालकों पर भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है. एसडीएम कल्पा अवनिंद्र शर्मा ने कहा कि किन्नौर में बेसहारा पशुओं के लिए रल्ली समीप एक पशुशाला निर्माण के लिए सरकार ने 2018 को नींव रखी है.

वीडियो रिपोर्ट

इसके निर्माण के लिए बीडीओ कल्पा के पास बजट का प्रावधान है. इस पशुशाला को जल्द बनाने की कोशिश की जाएगी. इन सभी पशुओं को इकट्ठा करके वांगतू नामक स्थान पर अस्थाई रूप से जेएसडब्ल्यू कंपनी के बनाए गए पशुशाला में भेजा जाएगा. इसके लिए एसडीएम निचार व जेएसडब्ल्यू कंपनी प्रबंधन की कुछ दिनों में बैठक होगी जिसके बाद बेसहारा पशुओं को वांगतू में छोड़ा जाएगा जहां उनके लिए चारा व पानी का पूरा इंतजाम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: स्कॉलरशिप घोटाले में CBI ने ऊना में मारा छापा, तीन कमरों में चल रहा इंजीनियरिंग संस्थान निकला फर्जी

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है जिस वजह से बेसहारा पशुओं को ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने अपने पशुओं को घर से बेघर कर दिया है जिसके कारण बेसहारा पशुओं को अब सर्दियों में ठंड में खाने के लिए और पीने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है.

वहीं, एसडीएम कल्पा अवनिंद्र शर्मा ने कहा कि रिकांगपिओ में 40 से 50 के बीच बेसहारा पशु घूम रहे है. पशु रात भर सड़कों पर घूम रहे है और इन्हें खाने को चारा भी नहीं मिल रहा है. रात को कई पशु वाहनों की चपेट में आ जाते है जिस कारण पशु मर जाते है. इसके साथ ही वाहन चालकों पर भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है. एसडीएम कल्पा अवनिंद्र शर्मा ने कहा कि किन्नौर में बेसहारा पशुओं के लिए रल्ली समीप एक पशुशाला निर्माण के लिए सरकार ने 2018 को नींव रखी है.

वीडियो रिपोर्ट

इसके निर्माण के लिए बीडीओ कल्पा के पास बजट का प्रावधान है. इस पशुशाला को जल्द बनाने की कोशिश की जाएगी. इन सभी पशुओं को इकट्ठा करके वांगतू नामक स्थान पर अस्थाई रूप से जेएसडब्ल्यू कंपनी के बनाए गए पशुशाला में भेजा जाएगा. इसके लिए एसडीएम निचार व जेएसडब्ल्यू कंपनी प्रबंधन की कुछ दिनों में बैठक होगी जिसके बाद बेसहारा पशुओं को वांगतू में छोड़ा जाएगा जहां उनके लिए चारा व पानी का पूरा इंतजाम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: स्कॉलरशिप घोटाले में CBI ने ऊना में मारा छापा, तीन कमरों में चल रहा इंजीनियरिंग संस्थान निकला फर्जी

Intro:किन्नौर न्यूज़।

बेसहारा पशुओ को भेजा जाएगा किन्नौर के वांगतू पशुशाला में,सड़क दुघर्टना में इंसान और पशु दोनों को नुकसान


किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में इन दिनों बर्फभारी जोरो पर है और ऐसे में बेसहारा पशुओ को ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है वही स्थानीय लोगो ने अपने पशुओ को घर से बेघर कर दिया है ऐसे में इन बेसहारा पशुओ को अब सर्दियों में ठंड में खाने को चारा नही और पीने को पानी नही है।




Body:इस बारे में एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि रिकांगपिओ में 40 से 50 के बीच बेसहारा पशु घूम रहे है ऐसे में ये पशु सड़को पर रात भर घूम रहे है इन्हें खाने को चारा भी नही मिल रहा है और रात को कई पशु वाहनो की चपेट में आ जाते है जिसकारण पशु मर जाते है साथ ही साथ वाहन चालकों को भी इस दौरान दुर्घटना का खतरा बना रहता है उन्होंने कहा कि किन्नौर में बेसहारा पशुओ के लिए रल्ली समीप एक पशुशाला निर्माण के लिए सरकार द्वारा 2018 को नीव रखी है जिसके निर्माण के लिए बीडीओ कल्पा के पास बजट का प्रावधान है जल्द ही रल्ली समीप पशुशाला बनाने की कोशिश रहेगी।





Conclusion:उन्होंने कहा कि रिकांगपिओ समेत जिला के कई अन्य इलाकों में बर्फभारी के दौरान सैकड़ो पशु बेसहारा घूम रहे है इन सभी पशुओ को इकट्ठा करके वांगतू नामक स्थान पर अस्थाई रूप से जेएसडब्ल्यू कम्पनी के बनाए गए पशुशाला में भेजा जाएगा जिसके ये एसडीएम निचार व जेएसडब्ल्यू कंपनी प्रबंधन की आगामी दिनों में बैठक होंगी जिसके बाद बेसहारा पशुओ को वांगतू में छोड़ा जाएगा जहां उनके लिए चारा व पानी का पूरा इंतज़ाम किया जाएगा।



बाईट----अवनिन्दर शर्मा--एसडीएम कल्पा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.