किन्नौर: रिकांगपिओ में बुधवार सुबह 108 एम्बुलेंस अचानक अनियंत्रित होकर रिकांगपिओ हॉस्पिटल के पास अचानक पेड़ से टकरा गई इस हादसे में चालक को मामूली चोटें आई हैं.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा रिकांगपिओ की सड़कों पर बर्फ जमने के कारण हुआ है , बताया जा रहा है कि चालक के अलावा और कोई भी एम्बुलेंस में नहीं था .बता दें कि इन दिनों रिकांगपिओ की सड़कें बर्फभारी के बाद सुबह पूरी तरह जमी रहती है.
जिससे वाहनों के फिसलने का खतरा ज्यादा बना रहता है, ऐसे में जब तक रिकांगपिओ में धूप नहीं खिलती तब तक वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है.
वहीं, पर पुलिस हादसे के कारणों को भी देख रही है पुलिस के मुताबिक चालक की हालत खतरे से बाहर रहा है, एम्बुलेंस का काफी नुकसान हुआ है लेकिन दुर्घटना में आसपास के दुकानदारों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय आयुष मिशन के माध्यम से होगी एनीमिया की रोकथाम, पायलट आधार पर मंडी के करसोग ब्लॉक में चलेगा अभियान